Atiq Ahmad से जब गुजरात के जफर सरेशवाला ने की थी बात, माफिया ने साबरमती जेल से किया था फ़ोन
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की जबसे हत्या हुई है तबसे कई सारे राज़ सामने आ रहे हैं. अतीक और उसके भाई की पुलिस कस्टडी में हत्या हो गई थी. इसके साथ अतीक के बेटे असद का UPSTF ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया था. लेकिन बता दें की अब गुजरात के बिज़नस मैंन ज़फर ने अब बड़ा खुलासा किया है.
ज़फर ने Atiq Ahmad और उसके बेटे असद के साथ की थी फोन पर बात, आज किया खुलासा
अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे असद अहमद को लेकर आज गुजरात के बड़े बिजनेसमैन ने खुलासा किया है. ज़फर ने बताया की जब डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को गुजरात की साबरमती जेल ले जाया जा रहा था तब असद अहमद उनके पास आया था. ज़फर का कहना है की उस वक़्त असद ने ज़फर की बात अतीक अहमद से करवाई थी.
इसके आगे ज़फर ने बताया की अतीक अहमद ने ज़फर से फोन पर अपनी हिफाजत की मांग की थी. ज़फर सरेशवाला ने कहा की,
“उन्होंने (अतीक) ने कहा जफर भाई मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं, आपसे कभी मिला नहीं हूं, आप बहुत संजीदगी की बात करते हो, आप बड़े आदमी हो. मैंने कहा कि मेरा जेल से तो कोई ताल्लुक नहीं है. उन्होंने कहा कि जफर भाई मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि जब मुझे शिफ्ट कर रहे हैं, तो मेरे साथ जुल्म और ज्यादती न हो. मैं डाइबटीज का पेशंट हूं. मैंने कहा कि अहमदाबाद सेन्ट्रल जेल के अफसर बहुत ही संजीदगी के साथ पेश आएंगे और आपके साथ ऐसा कुछ नहीं करेंगे.”
असद अहमद ने जफर को ऐसे दिया था अपना परिचय
गुजरात के नामी बिजनेसमैन जफ़र ने बताया की अतीक के बेटे असद ने उन्हें कैसे अपना परिचय दिया. जफ़र ने कहा की, “ये बात है 2019 की. एक गैर मुस्लिम के साथ एक नौजवान आया था. उसने कहा कि मैं असद हूं और एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई करता हूं. तब उसकी उम्र 20 साल से कम रही होगी.”
इतना ही असद ने ये भी बताया की वो अतीक अहमद का बेटा है. असद अहमद ने जफ़र को फ़ोन दिया और कहा मेरे वालिद (Atiq Ahmad) से बात कर लीजिए. तब जफ़र ने कहा की भाई कमाल है. जेल में भी बैठकर बात हो सकती है. बता दें की उस वक़्त अहमद साबरमती जेल में था.
ये भी पढ़ें: पुलिसवाले की बेटी कैसे बनी ‘लेडी डॉन’? जाने अतीक की पत्नी Shaista Parveen की पूरी कहानी
Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक का बेटा असद, अशरफ अहमद, गुजरात, जफर सरेशवाला,