लखनऊ और प्रयागराज के टॉप कॉलेज में पढ़ता था Atiq Ahmad का बेटा Asad Ahmad, लेकिन इस वजह से नहीं पूरा हुआ सपना
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से लगातार अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें कि अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का बेटा असद अहमद भी यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया था। अतीक (Atiq Ahmad) और उसके भाई का नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया था। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद भी फरार था, जिसको बाद में एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
Atiq Ahmad की जब तीनो लोग कर रहे थे हत्या, तब कौन सा वो चौथा शख्स वहां था मौजूद
Atiq Ahmad के कुल 5 बच्चें हैं
गौरतलब है कि अतीक अहमद के कुल 5 बच्चे हैं। असद अहमद पति का तीसरा बेटा है। अगर हम बात करें असद की तो उसने लखनऊ के टॉप स्कूल से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की थी और आगे की पढ़ाई के लिए वो विदेश जाना चाहता था। लेकिन अपने पिता के क्राइम रिकॉर्ड की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो पाया और उसमें लगातार बाधा आ रही थी।
पुलिस ने असद को भी उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाया था और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जबकि अतीक अहमद पर कुल 101 मुकदमे दर्ज हैं और उसकी मां शाइस्ता परवीन पर 4 केस दर्ज है।
असद ने स्कूल टीचर की कर दी थी पिटाई
आपको बता दें कि असद अहमद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज के बिशप जॉनसन स्कूल से की थी। उस वक्त असद अपनी क्लास का टॉपर स्टूडेंट था। लेकिन मिजाज का गुस्सैल था, उसका गुस्सा अक्सर स्कूल में भी निकलता था। एक बार एक प्रतियोगिता में वह अपने क्लास को रिप्रेजेंट कर रहा था। उस प्रतियोगिता में उसकी टीम हार गई थी।
असद को इतना गुस्सा आया कि उसने मैच में रेफरी बने टीचर को ही पीट दिया था। असद अहमद लखनऊ के एक नामी कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी और वह पढ़ाई में भी ठीक था और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था। लेकिन अपने पिता के अपराधिक रिकॉर्ड के चलते उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ।
Tags: अतीक अहमद, असद अहमद, उमेश पाल हत्याकांड, प्रयागराज,