Atiq Ahmad की जब तीनो लोग कर रहे थे हत्या, तब कौन सा वो चौथा शख्स वहां था मौजूद

By Sameeksha dixit On April 21st, 2023
Atiq Ahmad

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से पुलिस लगातार जांच कर रही है. अतीक अहमद की हत्या के बाद से यूपी सरकार और यूपी पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है की की अतीक अहमद की हत्या में चौथा व्यक्ति भी शामिल था.

Atiq Ahmad की हत्या के वक़्त तीनो शूटरों के पास नहीं था फ़ोन, इस व्यक्ति ने की मदद

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या 15 अप्रैल 2023 को कर दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस जांच कर रही है. जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. बता दें की, तीनो आरोपियों के पास से कोई भी मोबाइल फ़ोन नहीं बरामद हुआ था. ऐसे में सवाल ये उठता है की जब तीनो के पास मोबाइल नहीं था तब तीनो एक दूसरे से कनेक्टेड कैसे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कहा जा रहा है की जिन शूटरों के पास लाखों की पिस्टल थी उनके पास आखिर मोबाइल क्यों नहीं था. साथ ही शूटर लवलेश तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. ऐसे में सवाल उठ रहा है की कोई चौथा आदमी वहां ज़रूर मौजूद था जो इनकी मदद कर रहा था.

आरोपियों को कैसे मिली अतीक के हॉस्पिटल जाने खबर? क्या कोई अंदर से कर रहा था मदद

जिस वक़्त अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ को गोली मारी गई थी. उस वक़्त तीनो शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह मीडियाकर्मी बनकर आए थे. ऐसे में अतीक को हॉस्पिटल जाना था या पुलिस का क्या प्लान था ये किसी को कैसे पता चला.

कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की कोई अन्दर का ही आदमी मिला हुआ था. जिसकी वजह से इन तीनो शूटरों को मदद मिली है. इसी मददगार की वजह से शूटरों ने बड़ी आसानी से अतीक (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी थी.

 

ये भी पढ़ें: Atiq-Ashraf Murder: डॉन अतीक और अशरफ की मौत से इन्हें हुआ करोड़ों का फायदा, जाने कौन हैं ये लोग

 

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड, अरुण मौर्या, आरोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी,