Atiq Ahmad के करीबी बिल्डर मो मुस्लिम को STF ने लखनऊ से उठाया, आडियो हुआ था वायरल
अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और अशरफ की हत्या के बाद से यूपी STF अब तेज़ी से छानबीन कर रही है. इसी कड़ी में अब यूपी STF को बिल्डर मो. मुस्लिम के बारे में पता चला है. पुलिस वायरल आडियो के आधारा पर उमर-इमरान के साथ अतीक के रिश्ते खंगाल रही है.
Atiq Ahmad की हत्या के बाद उससे जुड़े लोगों पर अब कसा जा रहा शिकंजा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच की रफ़्तार बढ़ा दी है. अतीक अहमद की बीते दिन वाट्सएप चैट के साथ ही दो आडियो भी इंटरनेट खूब वायरल हुए थे. ये आडियों अतीक अहमद के बेटे असद (जिसका एनकाउंटर हुआ था) और बिल्डर मु. मुस्लिम के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें की, वायरल आडियो की पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं की गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा की वायरल आडियो में आवाज असद अहमद की है. असद अहमद का एनकाउंटर यूपी STF ने किया था. ये एनकाउंटर झांसी में हुआ था.
अतीक के बेटे असद अहमद की वायरल आडियो को ये बातचीत हुई थी
अतीक (Atiq Ahmad) का छोटा बेटा असद अहमद मारा जा चुका है. लेकिन उससे जुड़ी बातें आज भी सामने आती रहती हैं. हाल ही में एक आडियो वायरल हुआ था. इस वायरल आडियो में फोन काल रिसीव होते ही पहले सलाम करने की आवाज आती है. सलाम के बाद बातचीत शुरू होती है.
बातचीत में कहा जाता है की, “हैलो… असद बोल रहे हैं’ दूसरी ओर से आवाज आती है… ‘हां..हां नंबर अभी मिला था. हम आपके फ्लैट पर आए थे, इतनी देर से खड़े थे और आपने दरवाजा भी नहीं खोला मुस्लिम साहब. अब दूसरी ओर से आवाज आती है कि नहीं हम हैं नहीं यहां पे.”
Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद हत्याकांड, असद अहमद, असद अहमद वायरल आडियो, मु. मुस्लिम,