Atiq Ahmad का गेस्टहाउस कांड से है पुराना नाता, फिर भी मायावती ने अतीक की पत्नी को अपनी पार्टी में किया शामिल

By Sameeksha dixit On April 19th, 2023
Atiq Ahmad

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या बीते शनिवार मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों के सामने कर दी गई थी. जिसके बाद से अतीक की हत्या की वजह पुलिस ढूंढने में लगी हुई है. बसपा से अतीक अहमद की कभी नहीं. गेस्टहाउस कांड से भी अतीक का पुराना नाता है. लेकिन फिर भी मायावती ने अतीक की पत्नी को टिकेट दिया. वो प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ने वाली थी.

Atiq Ahmad का मायावती से है पुराना रिश्ता, अतीक से खारखाती हैं मायावती

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या के बाद से शक कई लोगो को गहरा रहा है. हालाँकि, पुलिस ने तीन लोगों को आड़े हांथों लिया था. जिसमें लवलेश तिवारी,अरुण मौर्या और सनी सिंह का नाम था. तीनो ने अतीक की हत्या के बाद तुरंत सरेंडर कर दिया था. लेकिन आज सवाल उठ रहा है की अतीक के रिश्ते मायावती के साथ कैसे थे.

वैसे तो मायावती के साथ दुश्मनी की कहानी शुरू होती है 1995 में. 2 जून की तारीख थी जब मायावती की जान जाते जाते बची थी. उस वक़्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों ने उस गेस्ट पर ढाबा बोला था जहां मायावती ठहरी हुई थीं. उसमें अतीक अहमद भी था जिसने मायावती पर उस वक़्त हमला किया था.

शाइस्ता परवीन अभी भी हैं बसपा की सदस्य, जाने क्यों की किया मायावती ने पार्टी से बाहर

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा से मेयर का चुनाव लड़ने वाली थी. लेकिन बसपा ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया था. मायावती ने कहा था की,  “स्थिति अब बदल गई है और उनकी पार्टी यूपी नगर निकाय चुनाव में अतीक और उसके परिवार के किसी सदस्य को मेयर का टिकट नहीं देगी.”

मायावती वैसे तो जो भी उनकी पार्टी के रूल के खिलाफ जाता है उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखा देती हैं. लेकिन मायावती ने शाइस्ता परवीन के साथ ऐसा नहीं किया. शाइस्ता को मेयर का टिकट नहीं दिया लेकिन वो अभी भी बसपा की सदस्य हैं.

 

ये भी पढ़ें: Atique Ahmed को सबसे पहले इस अधिकारी ने किया था गिरफ्तार, पूर्व डीएसपी बोलें खत्म नहीं हुआ अतीक का साम्राज्य

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद हत्याकांड, प्रयागराज, प्रयागराज मेयर चुनाव, मायावती, मायावती गेस्टहाउस कांड, शाइस्ता परवीन,