Atiq Ahmad सपा सरकार में गया था जेल, शिवपाल यादव के बयान से एक फिर आया सियासी भूचाल
अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से यूपी की सियासत पहले से ही गर्म चल रही थी. लेकिन अब यूपी में निकाय चुनाव भी नज़दीक आ गए हैं. निकाय चुनाव और अतीक (Atiq Ahmad) मामले के चलते सपा पहले से सत्ताधारी बीजेपी से सवाल पूछ रही थी. अब शिवपाल यादव के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया था.
शिवपाल सिंह यादव बोले, प्रदेश की कानून व्यवस्था हुई है फेल
अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और अशरफ की हत्या के बाद आज शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा है की, सपा सरकार में ही अतीक अहमद को जेल भेजा गया था. इसके साथ उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड का भी ज़िक्र किया.
उमेश पाल हत्याकांड पर बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा की,उमेश पाल के पास सुरक्षा व्यवस्था भी थी. मगर फिर भी घटना हो गई. यहां राज्य सरकार की कानून व्यवस्था फेल हुई है. बता दें की, उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी 2023 को हुई थी. जिसमें अतीक का बेटा और पत्नी दोनों ही आरोपी थे. हालाँकि, अतीक का असद अब पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है.
Atiq Ahmad ही हत्या को भी शिवपाल सिंह ने बताया सरकार की विफलता
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अतीक अहमद (Atiq Ahmad) पर बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा है की,
अतीक अहमद को पुलिस बाहर लेकर आई. अतीक और अशरफ पुलिस संरक्षण में थे. मगर फिर भी यह घटना हो गई. राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हुई है. ये पूरी तरह से सरकार की विफलता है.
शिवपाल यादव का कहना है की पुलिस फोर्स भी थी. उनके पास हथियार भी थे. लेकिन जब अतीक और अशरफ की हत्या की जा रही थी तब पुलिसकर्मियों के हथियार कहाँ थे. आगे शिवपाल ने कहा की ऐसे अपराधियों की हिम्मत कैसे हुई.
ये भी पढ़ें:Atiq Ahmad के महाराष्ट्र में लगे पोस्टर, पोस्टर में अतीक और अशरफ को बताया गया शहीद
Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड, निकाय चुनाव, शिवपाल यादव, सपा,