Umesh Pal murder case: Atiq Ahmad के वकील को बनाया गया आरोपी, असद को वकील ने भेजी थी उमेश पाल की फोटो

By Deepansha kasaudhan On April 26th, 2023
Atiq Ahmad

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) हत्याकांड को लेकर अब एक और बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बात यह है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के वकील खान शौलत हनीफ को उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी बनाया गया है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने की वजह से वकील खान शौलत हनीफ को आरोपी बनाया गया है।

पुलिस उपायुक्त दीपक ने पीटीआई भाषा को बताया कि, विवेचना के दौरान खान शौलत हनीफ के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं और धूमनगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 120 बी आपराधिक साजिश के तहत खान शौलत हनीफ का नाम भी जोड़ा गया है।

Atiq Ahmad से जब गुजरात के जफर सरेशवाला ने की थी बात, माफिया ने साबरमती जेल से किया था फ़ोन

उमेश पाल की हत्या में शामिल Atiq Ahmad का वकील

उन्होंने बताया कि, विवेचना के दौरान उमेश पाल की हत्या से पहले खान शौलत हनीफ द्वारा अतीक के बेटे असद को उमेश पाल की फोटो भेजने का तथ्य प्रकाश में आया है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा पाने के बाद नैनी जेल में खान शौलत हनीफ से पूछताछ के लिए पुलिस जल्द ही अदालत में रिमांड की अर्जी दाखिल कर सकती है।

Umesh Pal murder case का मुख्य आरोपी था Atiq Ahmad

आपको बता दें कि राजू पाल की हत्या में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की बीते 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद है। हालांकि अतीक और अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, उमेश पाल हत्याकांड, राजू पाल,