Atiq Ahmed हत्याकांड के बाद आतंकवादी संगठन Al-Qaida ने धमकी, हाई अलर्ट पर जांच एजेंसियां

By Deepansha kasaudhan On April 22nd, 2023
Atiq Ahmed

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की बीते 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि, प्रयागराज के एक अस्पताल में पुलिस कस्टडी में जब दोनों भाइयों अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।

इसी दौरान तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद को मौत के घाट उतार दिया। अब इस मामले की लगातार जांच की जा रही है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार किया है और जांच के लिए एक आयोग का भी गठन किया है।

क्या सरेंडर करेगी Atiq Ahmed की पत्नी Shaista Parveen, वकील ने किया बड़ा खुलासा

Atiq Ahmed हत्याकांड के बाद अलकायदा ने धमकी

अब इसी बीच आतंकवादी संगठन अलकायदा ने 7 पन्नों की मैगजीन जारी कर कहा कि, इस हत्याकांड का बदला लेंगे। आतंकी संगठन के इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हो गई हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें तीन शूटर अरुण मौर्या, सनी सिंह और लवलेश तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अतीक अहमद की हत्या के बाद इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कोई इसे साजिश बता रहा है तो किसी ने इसको हिंदू मुसलमान वाला एंगल दिया है।

Atiq Ahmed हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस

ऐसे में अलकायदा की धमकी ने आग में घी डालने का काम किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सहित ईद के मौके पर कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं जुमे की नमाज के दौरान भी इसकी झलक देखने को मिली है। पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि अतीक और उससे जुड़े लोगों को जल्द ही पकड़ा जाए। जिसके लिए पुलिस ने सर्विलांस पर करीब तीन हजार से ज्यादा नंबर डाले थे। जिसमें अचानक 800 नंबर बंद बताए जा रहे हैं, जिनकी अब कॉल डिटेल खंगाली जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बड़ा और अहम राज का खुलासा होगा।

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, आतंकवादी संगठन अलकायदा, हिंदू मुसलमान,