World Highest Paid Athletes: ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले 10 एथलीट्स, फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट

By Deepansha kasaudhan On May 8th, 2023
World Highest Paid Athletes 2023

दुनियाभर में ऐसे कई एथलीट हैं, जिनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। सिर्फ इतना ही नहीं ये एथलीट कमाई (World Highest Paid Athletes 2023)के मामले में कई बड़े उद्योगपति को भी पीछे छोड़ते हैं। इस लिस्ट में लियोनेल मेसी से लेकर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अब इसी बीच फोर्ब्स ने दुनिया भर के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की लिस्ट शेयर (World Highest Paid Athletes 2023) की है। जिसमे टॉप 10 की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस लिस्ट में एथलीट की एनुअल इनकम (World Highest Paid Athletes 2023) के बारे में जानकारी दी गई है।

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर रचा इतिहास, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अल नस्र में जाने से उन्हें 75 डॉलर मिलियन (लगभग 600 करोड़ रुपये) का कांट्रेक्ट मिला, जिसने उन्हें मई 2022 से मई 2023 के बीच सबसे अधिक भुगतान पाने वाला एथलीट बना दिया। रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं।

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी 130 मिलियन डॉलर (1000 करोड़ रुपये से अधिक) की वार्षिक आय अर्जित की। मेसी ने ऑन-फील्ड 65 मिलियन डॉलर (531 करोड़ रुपये) और ऑफ-फील्ड 65 मिलियन डॉलर (531 करोड़ रुपये) कमाए।

काइलियन एम्बाप्पे
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काइलियन एम्बाप्पे हैं, जिनकी वार्षिक कमाई 120 मिलियन डॉलर (980 करोड़ रुपये) है। यह पहली बार है जब 25 वर्षीय ने शीर्ष 10 की सूची में जगह बनाई है।

लेब्रोन जेम्स
लॉस एंजिल्स लेकर्स फॉरवर्ड लेब्रोन जेम्स ने मैदान पर $119.5 मिलियन (976 करोड़ रुपये) – 44.5 मिलियन डॉलर (363 करोड़ रुपये) और मैदान के बाहर 75 डॉलर मिलियन (613 करोड़ रुपये) कमाए।

कैनेलो अल्वारेज़
कैनेलो अल्वारेज़ की कुल कमाई 110 मिलियन डॉलर है। वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उन्होंने मैदान से केवल 10 मिलियन डॉलर (81 करोड़ रु.) कमाए हैं।

डस्टिन जॉनसनही
डस्टिन जॉनसन की 10.7 करोड़ डॉलर (875 करोड़ रुपये) कमाए है, जिनमें से 9.8 करोड़ डॉलर फील्ड से आए (800 करोड़ रुपये)। पुरस्कार राशि में 35.6 मिलियन डॉलर (286 करोड़ रुपये) के साथ 38 वर्षीय 2022 समाप्त हुआ।

फिल मिकेलसन
फिल मिकेलसन की सलाना कमाई 106 डॉलर मिलियन है। मिकेलसन ने LIV गोल्फ में शामिल होने के कारण ऑफ-फील्ड एंडोर्समेंट से 2 मिलियन डॉलर (16 करोड़ रुपये) कम कमाए।

स्टीफन करी
स्टीफन करी ने मैदान पर 48.4 मिलियन (395 करोड़ रुपये) और उससे 52 मिलियन डॉलर (425 करोड़ रुपये) कमाए, जिससे उनकी कुल कमाई 100.4 मिलियन डॉलर (821 करोड़ रुपये) हो गई।

रोजर फेडरर
संन्यास लेने के बावजूद टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर दुनिया के शीर्ष 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में शामिल है। उन्होंने पिछले साल 95.1 मिलियन डॉलर (778 करोड़ रुपये) कमाए। जिसमें से 95 मिलियन डॉलर (777 करोड़ रुपये) एंडोर्समेंट से आए।

केविन ड्यूरेंट
केविन ड्यूरेंट ने ब्रुकलिन नेट्स से फीनिक्स सन में व्यापार किया गया था। बास्केटबॉल खिलाड़ी ने 89.1 मिलियन डॉलर (728 करोड़ रुपये) 44.1 मिलियन डॉलर (360 करोड़ रुपये) ऑन-फील्ड और 45 मिलियन डॉलर (368 करोड़ रुपये) ऑफ-फील्ड कमाए।

Tags: केविन ड्यूरेंट, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, रोजर फेडरर, स्टीफन करी,