WPL 2023: इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन पर UP की टीम ने कर दी पैसो की बारिश, रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रचा इतिहास

By Tanu Chaturvedi On February 14th, 2023
सोफी एक्लेस्टोन

वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन चल रहा है। इस डब्लूपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड की बाईं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वारियर्स ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नीलामी का आयोजन हो रहा है। डब्ल्यूपीएल 2023 में कुल 5 टीमें (मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स) हिस्‍सा ली रही हैं। इस ऑक्शन में सोफी एक्लेस्टोन पर भी बोली लगाई गई।

सोफी एक्लेस्टोन पर लगी बोली

इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने अपनी टीम के लिए काफी अच्छा गेम खेला है। 23 साल की सोफी एक्लेस्टोन 2018 में अपनी टीम के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे मैच में 2018 में डेब्यू किया था। डब्लूपीएल के ऑक्शन में सोफी एक्लेस्टोन को 1.8 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। 23 साल की सोफी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं।

सोफी यूपी वॉरियर्स के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए खेलेंगी। विदेशी खिलाड़ियों में सोफी के अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर एलिस पेरी पर भी बोली लगाई गई है। उनका नाम आते ही डब्लूपीएल की सभी टीमों ने बोली लगाना शुरू कर दिया। लेकिन सबसे ज्यादा बोली लगाकर एलिस पेरी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की टीम ने 1.70 करोड़ की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। इसके बाद मुंबई इंडियंस और बैंगलोर की टीम काफी मजबूत नजर आईं।

आज हो रहा मिनी ऑक्शन

बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग WPL के पहले सीजन में नीलामी के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया और अंतिम सूची को 409 खिलाड़ियों में काट दिया गया। इसके लिए 489 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल ) का उद्घाटन संस्करण मुंबई में 4 से 26 मार्च तक मुंबई के दो स्थानों पर खेला जाएगा और इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी 2023 को नीलामी हुई है। इसके लिए हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह को शामिल किया है।

 

Tags: डब्लूपीएल ऑक्शन, वीमेंस प्रीमियर लीग, सोफी एक्लेस्टोन,