WPL 2023: हरमनप्रीत कौर को इस बड़ी रकम में खरीद कर मुंबई इंडियंस ने बनाया अपना कप्तान, वीमेंस प्रीमियर लीग में रचा इतिहास

By Tanu Chaturvedi On February 13th, 2023
हरमनप्रीत कौर

साल 2023 के पहले एडिशन के लिए महिला आईपीएल की तैयारी शुरू हो गयी है। इसके लिए ऑक्शन में हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.8 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में दूसरे नंबर पर आया और उन्हें खरीदने के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग छिड़ी।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने महिला आईपीएल के जारी ऑक्शन में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ने कैप्शन लिखा- ”हमारी टीम के दो लीडर्स”। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ने भी मुबंई इंडियंस का कप्तान बनने के बाद मुंबई इंडियंस के ट्वीट को रिट्वीट किया और कहा, ”हेलो परिवार, आखिरकार नीला रंग ही”।

कुछ ऐसा रहा है हरमनप्रीत कौर का गेम

आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के टी-20 क्रिकेट करियर की तो कुल 147 मैच खेलते हुए हरमनरप्रीत कौर ने कुल 2956 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े है। उनका स्ट्राइक रेट 107.02 का रहा है। वह टीम इंडिया के लिए शानदार गेम खेलती हैं। हरमनप्रीत कौर का टी20 करियर काफी शानदार रहा था।

बता दें कि हरमनप्रीत कौर WPL के पहले सीजन में नीलामी के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया और अंतिम सूची को 409 खिलाड़ियों में काट दिया गया। इसमें 489 खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल किया गया है। डब्ल्यूपीएल का उद्घाटन संस्करण मुंबई में 4 से 26 मार्च तक मुंबई के दो स्थानों पर खेला जाएगा और इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को नीलामी हुई है।

सभी को 12 करोड़ में से कम से कम 9 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। महिला आईपीएल में ऑक्शनर की भूमिका मलिका आडवाणी को निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई पहली बार इसका आयोजन करने जा रहा है। लीग की शुरुआत अगले महीने यानी मार्च में होगी।

Tags: आईपीएल, वीमेंस आईपीएल, हरमनप्रीत कौर,