WPL 2023: इंग्लैंड की नताली स्कीवर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने खर्च किए करोड़ो, रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रचा इतिहास

By Sameeksha dixit On February 13th, 2023
नताली स्कीवर

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का ऑक्शन चल रहा है. इंग्लैंड की ऑलराउंडर और कप्तान नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने करोड़ो में खरीदा है. नताली स्कीवर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. 30 साल की नताली उम्दा ऑलराउंडर में से एक मानी जाती हैं. इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में भी इनका हर मैच में अहम योगदान देखा गया है.

नताली स्कीवर की हुई चाँदी अब मुंबई इंडियंस की तरफ से विमेंस प्रीमियर लीग में उतरेंगीं

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस ने नताली स्कीवर को 3 करोड़ 20 लाख में ख़रीदा है. नताली स्कीवर का बेस प्राइस 50 लाख रूपये था. बोली शुरू होने के बाद उनकी कीमत करोड़ों में पहुँच गई. बता दें की, नताली अब तक 100 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. नताली की बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी दोनों ही बड़ी प्रभावशाली हैं.

बता दें की, 104 मैचों में नताली ने 25. 62 की औसत के साथ 1,999 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं बल्कि नताली ने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं. अगर नताली की गेंदबाजी की बात की जाए तो 95 पारियों में उन्होंने 21.12 की औसत के साथ 78 विकेट लिए हैं.

इस कारण के चलते नताली स्कीवर छाई रहीं सुर्ख़ियों में

बता दें की हाल ही में नताली अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों  में आई थीं. नताली ने अपनी पार्टनर कैथरनी से शादी रचाई थी. ख़ास बात यह है की नताली ने समलैंगिक शादी की है. नताली और कैथरनी की शादी ने ना सिर्फ इंग्लैंड में बल्कि विश्व भर में सुर्खियाँ बटोरी थीं.

नताली के अलावा बता दें की हरमनप्रीत कौर और अमीलियर कर को भी मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा है. भारत टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को MI ने 1 करोड़ 80 लाख में ख़रीदा है. वहीं न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमीलियर कर को एक करोड़ में ख़रीदा है. इनका बेस प्राइस मात्र 40 लाख था.

ये भी पढ़ें: WPL 2023: स्मृति मंधाना को RCB ने इतने करोड़ में खरीद कर रच दिया इतिहास, मुंबई और दिल्ली के साथ हुई थी जंग

 

Tags: नताली स्कीवर, मुंबई इंडियस, विमेंस प्रीमियर लीग,