WPL 2023: स्मृति मंधाना को RCB ने इतने करोड़ में खरीद कर रच दिया इतिहास, मुंबई और दिल्ली के साथ हुई थी जंग

By Sameeksha dixit On February 13th, 2023
स्मृति मंधाना

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है. ऑक्शन में सबसे पहला नाम भारत की दिग्गज महिला खिलाड़ी स्मृति का आया है. स्मृति की शुरुआत महज 50 लाख से हुई थी और बढ़ते बढ़ते उनकी कीमत करोड़ो में पहुँच गई है. आर्टिकल पोस्ट होने तक स्मृति मंधाना सबसे महंगी प्लयेर साबित हुई हैं.

विमेंस प्रीमियर लीग की RCB टीम में शामिल हुईं स्मृति मंधाना

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में स्मृति मंधाना की सबसे पहली बोली मुंबई इंडियन्स ने लगाई थी. जिसके बाद RCB, DC और MI में तगड़ी फाइट हुई. आखिर में स्मृति को RCB ने 3 करोड़ 40 लाख में ख़रीदा है.  स्मृति मंधाना दुनिया की टॉप की बल्लेबाज हैं.

बता दें की, स्मृति ने भारत के लिए अभी तक 2651 रन बनाए हैं. स्मृति के बल्ले से ये रन 27.31 की औसत और 123.13 के स्ट्राइक रेट से निकले हैं. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में स्मृति की RCB में 18 नंबर की जर्सी है. तो वहीं आईपीएल में RCB से विराट कोहली की भी जर्सी 18 नंबर की है. अब स्मृति का बल्ला RCB को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अच्छी जगह दिला सकता है.

RCB की कैप्टन बन सकतीं हैं स्मृति, मिलेगा विराट कोहली का साथ?

बता दें की, स्मृति की RCB के कैप्टन बनने की भी पूरी संभवना है. स्मृति मंधाना के अलावा भारत की स्टार प्लेयर हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियन्स ने 1 करोड़ 80 लाख में ख़रीदा है. इस बार के ऑक्शन में दिलचस्प बात यह है की,  टीम इंडिया के मेन और विमेंन टीम के कैप्टन दोनों ही मुंबई इंडियन्स में शामिल हुए हैं.

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलस्टोन को यूपी वारियर्स ने 1 करोड़ 80 लाख में ख़रीदा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को RCB ने 1 करोड़ 70 लाख में ख़रीदा है.

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 100वां टी20 मैच खेल कर रचा इतिहास! खिलाड़ियों के साथ शेयर किया एक्सपीरिएंस, देखें VIDEO

Tags: विमेंस प्रीमियर लीग, स्मृति मंधाना,