भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 100वां टी20 मैच खेल कर रचा इतिहास! खिलाड़ियों के साथ शेयर किया एक्सपीरिएंस, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On October 10th, 2022
भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने 100वां टी20 मैच खेल कर रचा इतिहास! खिलाड़ियों के साथ शेयर किया एक्सपीरिएंस, देखें VIDEO

इन दिनों बांग्लादेश की धरती पर महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) खेला जा रहा है। जिसमे सोमवार यानी 10 अक्टूबर को भारतीय महिलाओं और थाईलैंड की महिलाओं (IND-W vs THAI-W ) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय महिला टीम ने 9 विकटों से जीता। वहीं, इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाली स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 100 टी20 इंटरनेशनल मैच पूरे कर लिए।

100वां मैच खेलने के बाद स्मृति मंधाना भावुक दिखाई दीं और उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना एक खास अहसास है।

भारतीय टीम ने थाईलैंड को मात्र 37 रनो पर किया ऑल आउट

थाईलैंड की टीम महिला एशिया कप के 19वें मैच में भारत के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 37 रन पर ढे़र हो गई। थाईलैंड की सलामी बल्लेबाज नन्नापत कोंचरोएनकाई ने 12 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इसके इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाड दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकीं।

इसका पूरा श्रेय टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों का जाता है। बता दें कि भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन विकेट झटके इसके अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ के हिस्से में 2-2 आए। जबकि मेघना सिंह एक विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा।

भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराया

इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय महिला टीम की ओर से सब्भिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज किया, लेकिन शेफाली 6 गेंदों में 8 रन बनाकर पवैलियन लौट गई। पूजा वस्त्राकर (12) और मेघना ने नाबाद (20) रन बनाकर इस मुकाबले को 6 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। हालांकि पिछले मैच में थाईलैंड की टीम काफी मजबूत मजर आई थी।

उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था। वहीं इस मुकाबले में उनका ये दांव भारत के खिलाफ उलटा पड़ गया। टीम इंडिया (Team India) की इस जीत के बाद थाईलैंड के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. वो दूसरी बार 37 रनों के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले थाईलैंड की टीम साल 2018 में 27 रनों पर सिमट गई थी.

स्मृति मंधाना ने 100वें मैच में खिलाड़ियों के साथ शेयर किया एक्सपीरिएंस

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। महिला एशिया कप 2022 का 19वां मुकाबला भारत और थाईलैंड के बीच खेला गया। इस में कदम रखते हुए मंधाना के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है। बता दें कि वो T20I प्रारूप में 100 मैच खेलने वाली खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गई है।

इस खास मौके पर स्मृति मंधाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय और थाईलैंड महिला टीम के साथ अपना एक्सपीरिएंस साझा करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी उनकी बातों को बड़े ध्यान सुनते हुए नजर आ रहे हैं।

Tags: भारतीय महिला टीम, महिला एशिया कप, स्मृति मंधाना,