दीप्ति शर्मा के रन आउट पर थम नहीं रहा विवाद! लगातार ज़हर उगल रहे इंग्लिश मीडिया पर हर्षा भोगले का करार जवाब, बेन स्ट्रोक्स भी अब कूदे

By Akash Ranjan On October 2nd, 2022
दीप्ति शर्मा के रन आउट पर थम नहीं रहा विवाद! लगातार ज़हर उगल रहे इंग्लिश मीडिया पर हर्षा भोगले का करार जवाब, बेन स्ट्रोक को भी लताड़ा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women’s national cricket team) की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में इंग्लिश क्रिकेटर शार्लेट डीन (Charlie Dean) को नॉनस्ट्राइकर एंड पर विवादास्पद रन आउट किया था। जिसके बाद से ‘मांकडिंग’ विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया।

इस रनआउट के बाद क्रिकेट जगत दो गुटों में बांट गया। कुछ लोगों ने दीप्ति (Deepti Sharma) का समर्थन किया। क्योंकि यह रनआउट पूरी तरह से आईसीसी के नियमों के तहत था, लेकिन इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर इस पर भड़क गए और इसे ‘मांकडिंग’ करार देते हुए खेल भावना के खिलाफ बता दिया। इसी कड़ी में ट्विटर पर भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने अपनी राय रखी, जिसे इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्ट्रोक्स (Ben Strokes) ने आपत्ति जताई। क्या है पूरा मामला आइये जानते है।

बेन स्ट्रोक्स ने हर्षा भोगले से पूछा यह सवाल

बीते शुक्रवार को भारतीय दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने भी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के रन आउट पर अपनी राय राखी। जिसमे हर्षा ने एक के बाद एक 8 ट्वीट कर इंग्लैंड और उनके खिलाड़ियों की आलोचना की। हर्षा ने इसे कल्चर से जोड़ते हुए बताया कि किस तरह इंग्लैंड, जहां क्रिकेट पैदा हुआ वो अपनी सोच अन्य लोगों, देशों पर थोपने की कोशिश कर रहा है। अब हर्षा ने इस ट्वीट्स पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी प्रतिकृया दी है। स्टोक्स ने उनके ट्वीट्स पर नाराजगी जताई है। स्टोक्स ने भी एक के बाद एक चार ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा,

‘हर्षा … मांकड़ को लेकर लोगों की राय में कल्चर ला रहे हैं?’ अगले ट्वीट में स्टोक्स ने लिखा, ‘हर्षा .. 2019 वर्ल्ड कप फाइनल 2 साल पहले हुआ था, मुझे आज भी भारतीय प्रशंसकों से अनगिनत मैसेज आते हैं, क्या यह आपको डिस्टार्ब करता है?’

एक अन्य ट्वीट में स्टोक्स ने लिखा,

‘क्या यह कल्चर की बात है ?? ….बिल्कुल नहीं, मुझे दुनिया भर के लोगों से उस ओवर थ्रो को लेकर मैसेज आते हैं। ऐसे ही सिर्फ इंग्लैंड ने नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर के लोग मांकड़ पर टिप्पणी कर रहे हैं। इस विशेष घटना पर बाकी दुनिया की प्रतिक्रिया के बारे में क्या? इंग्लैंड एकमात्र क्रिकेट खेलने वाला देश नहीं है जिसने इस फैसले के बारे में बात की है।’

हर्षा भोगले ने इंग्लिश कप्तान को दिया करारा ज़वाब

बता दें हर्षा ने ट्वीट में लिखा था कि,

‘मुझे ये बात बहुत ही परेशान कर रही है कि इंग्लैंड की मीडिया का एक बहुत बड़ा हिस्सा एक ऐसी लड़की पर सवाल उठा रहा हैं। जिसने खेल के नियमों के दायरे में रहकर खेला और कोई भी उस खिलाड़ी पर सवाल नहीं उठा रहा है। जो गैरकानूनी तरीके से फायदा उठाने की कोशिश कर रही थी और ऐसा वो कई बार कर चुकी थी। इसमें बेहद तर्कसंगत लोग भी शामिल हैं।’

हर्षा ने आगे लिखा,

‘मुझे लगता है कि इसके पीछे संस्कृति का हाथ है। अंग्रेज़ ये सोच रहे हैं कि जो हुआ वो गलत था, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के बेहद बड़े हिस्से पर राज किया है, इसलिये उन्होंने सभी को ये बताया कि वो गलत था।’

हर्षा भोगले ने लिखा,

“उपनिवेशी प्रभुता इतनी ताक़तवर थी कि उसपर बहुत कम उंगलियां उठीं। नतीजा ये रहा कि आज भी यही समझा जाता है कि इंग्लैंड जिसे गलत समझे, बची हुई क्रिकेट की दुनिया को उसे ग़लत ही समझना चाहिये। ठीक वैसे ही, जैसे ऑस्ट्रेलियाई लक्ष्मण रेखा पार न करने का उपदेश देते हैं।

वो लक्ष्मण रेखा, जो उन्होंने अपनी संस्कृति के अनुसार खुद ही खींची है और जो दूसरों के अनुसार ठीक नहीं हो सकती है। बाकी दुनिया इंग्लैंड की सोच के अनुसार चलने के लिये प्रतिबद्ध नहीं है और इसीलिए जो ग़लत है, वो हमें साफ दिखाई दे रहा है। ये भी सोचना गलत है कि टर्न लेने वाली पिचें खराब हैं और सीमिंग पिचें एकदम सही हैं।’

हर्षा ने आखिरी ट्वीट में लिखा,

‘इसके लिये सबसे आसान है कि नियमों के दायरे में रहकर क्रिकेट खेला जाए और क्रिकेट में खेल भावना सरीखी व्यक्तिनिष्ठ व्याख्याओं के फेर में न पड़ें और अपनी ओपिनियन को दूसरों पर थोपना बंद करें।’

Tags: दीप्ति शर्मा, मांकड़िंग, शार्लेट डीन, हर्षा भोगले,