“हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था”- दीप्ति शर्मा ने अपने मांकडिंग को लेकर आखिरकार तोड़ ही दी चुप्पी, दें डाला चुभने वाला बयान

By Twinkle Chaturvedi On September 26th, 2022
"हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था"- दीप्ति शर्मा ने अपने मांकडिंग को लेकर आखिरकार तोड़ ही दी चुप्पी, दें डाला चुभने वाला बयान

दीप्ति शर्माः भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN TEAM) का इंग्लैंड दौरे (ENGLAND TOUR) में  शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। जहां भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

भारत ने इस शानदार जीत के बाद दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) द्वारा किए गए मांकडिंग ज्यादा चर्चा बटोरते हुए नजर आ रही हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ा हर वयक्ति इस पर अपने विचार रखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब खुद दीप्ति शर्मा ने इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड दी हैं।

दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग पर दिया बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज का आखिरी मैच  को जीतने के लिए इंग्लैंड को 17 रनों की जरूरत थी। तभी दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) ने दूसरे छोर पर खड़ी चार्ली डीन (CHARLIE DYNE) को 47 रन के स्कोर पर मांकडिंग रनआऊट कर दिया।

अगर वह विकेट ना गिरता तो शायह इंग्लैंड वह मैच जीत भी सकती थी। कुछ लोगों का कहना हैं कि भारत ने खेल के नियम को फॉलो कर सही काम किया। वहीं कुछ का कहना हैं कि यह खेल भावना के खिलाफ हैं। दीप्ति शर्मा ने आखिरकार अपने मांकडिंग को लेकर अपनी बात कह दी हैं। दीप्ति के अनुसार बल्लेबाज को पहले से ही चेतावनी दे दी गई थी।

“यह हमारा प्लान था क्योंकि वो लगातार क्रीज छोड़ रही थी, हमने उनसे इस बात को लेकर चेतावनी दी थी तो हमने जो भी कुछ किया वह नियम और कानून के तहत बिल्कुल ठीक था। हमने इस बारे में अंपायर्स को भी बताया था लेकिन फिर भी वो ऐसा कर रही थी। हमारे पास कोई विकल्प नहीं था।”

झूलन दीदी को मिस करेंगे- दीप्ति शर्मा

भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर दिग्गज झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) को विदाई दी हैं। झूलन के सन्यास के बाद भारतीय महिला क्रिकेट के एक युग का अंत हुआ हैं। हर कोई उनके विदाई से दुखी था लेकिन उनके शानदार करियर और उनके योगदान के लिए उनकी सराहना कर रहा था। दीप्ति शर्मा ने भी आगे झूलन गोस्वामी को लेकर बात की।

“दोनों ही टीमें  मैच जीतना चाहती थी, हम उस मैच को जीतकर एक अच्छी विदाई देना चाहते थे। एक टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे हमने किया। यह ऐतिहासिक था, पहली बार हमने इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया। हमने 3-0 से सीरीज जीती। इसमें झूलन दीदी का बहुत बड़ा रोल था। यह उनका फाइनल मैच था। हम उन्हें फील्ड में मिस करेंगे। हम मैदान में उनका योगदान फॉलो करेंगे।”

Tags: झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, भारत बनाम इंग्लैंड, भारतीय महिला क्रिकेट टीम,