Deepti Sharma ने आईसीसी के नियम के तहत किया नॉन स्टॉइकर को आउट, तो पाकिस्तान की इज्जत बेचने वाले ने कहा चीटर

By Satyodaya On September 25th, 2022
Deepti Sharma को पाकिस्तान की इज्जत बेचने वाले मोहम्मद आसिफ ने कहा चीटर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आल राउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) इस समय चर्चा में बनी हुई हैं, इसकी वजह है उनका रन आउट। जिसने इंग्लैंड की पारी का अंत तो कर दिया। इसी की बदौलत भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप भी कर लिया। यह झूलन गोस्वामी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भी था, पर कोई भी ना तो झूलन की बात कर रहा है और ना ही भारतीय महिलाओं के क्लीन स्वीप पर चर्चा कर रहा है।

अगर बात हो रही है तो केवल दीप्ति शर्मा की। इंतहा तो तब हो गई जब पैसों के लिए पाकिस्तान की इज्जत नीलाम करने वाली खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ ने भी उन पर कई सारे सवाल खड़े करके उनको चीटर कहा।

खुद जा चुके हैं जेल

दीप्ति शर्मा को चीटर बताने वाले आसिफ खुद भी मैच फिक्सिंग के मामले में जेल जा चुके हैं। 2010 में जब पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी तो आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग का मामला चल रहा था। उन्हें 7 साल बैन के अलावा जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी। अब ऐसे में खिलाड़ी क्रिकेट को लेकर भाषण देगा और विशेषकर उन मसलों पर जो नियमों में रहकर हो, वह हजम तो नहीं होगा और फिर पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने तो दीप्ति शर्मा की नियत पर ही कई सारे सवाल उठा डाले हैं।

आसिफ का ट्वीट

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि हम यह देख सकते हैं कि यहां बॉलिंग करने का कोई इरादा ही नहीं है वह केवल नॉन स्ट्राइक पर खड़ी बल्लेबाज की तरफ देख रही है, ताकि उसे चेक कर सके। यह सही नहीं है और खेल भावना के विपरीत है।

इन सबका दिया साथ

वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर अपने को कर्मों के लिए जेल की हवा खा चुके आसिफ दीप्ति शर्मा के लिए रन आउट पर कई सारे सवाल उठाने वालों में अकेले नहीं हैं उनके अलावा इंग्लैंड के कई सारे खिलाड़ियों ने भी इन पर उंगली उठाई है। पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ ने तो बस उन गोरे क्रिकेटरों की हां में हां मिला डाली है। वो भी जाने बिना की क्रिकेट के नियम क्या है।

मांकडिंग का नियम

आखिरी वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ी दीप्ति ने इंग्लैंड के बल्लेबाज सार्लो डीन के साथ वह किया जो एक आईसीसी के नए क्रिकेट नियम मांकडिंग के तहत आता है। 1 अक्टूबर से यह नियम पूरी तरह से लागू हो जाएगा। मतलब की मांकडिंग को सामान्य run-out की तरह ही माना जाएगा।

Read More-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, हर्षल पटेल का बाहर होना तय

Tags: झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, मोहम्मद आसिफ,