The Kerala Story फिल्म विवाद में अब बोलीं Kangana Ranaut, कह दी हद से ज्यादा तीखी बात

By Deepansha kasaudhan On May 8th, 2023
The Kerala Story

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। आपको बता दें कि, फिल्म को कुछ दिनों पहले यह सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जब से फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) रिलीज हुई है तब से इसको लेकर विवाद हो रहा हैं। कई पॉलिटिकल पार्टियों ने फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) का जमकर विरोध भी किया है और एक विशेष समुदाय ने फिल्म को बैन करने की मांग भी की है। फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स सपोर्ट में है।

अदा शर्मा की फिल्म The Kerala Story ने ओपनिंग डे में की धुंआधार कमाई, तोड़ा द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड

The Kerala Story फिल्म विवाद में बोलीं कंगना रनौत

इस लिस्ट में अब अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है। कंगना रनौत ने द केरला स्टोरी को लेकर हो रहे विवाद पर अपनी बेबाक राय रखी है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इवेंट में कहा कि, जिस किसी को भी फिल्म से हमला महसूस होता है वह आतंकवादी है। अभिनेत्री ने कहा कि, देखिए मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन इसे बैन करने की कोशिश में बहुत प्रयास किए गए हैं। मैंने इसे आज पढ़ा। अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें कि, हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जा सकता।

चर्चा में Kangana Ranaut का बयान

मुझे लगता है कि यह आईएसआईएस को छोड़कर किसी को भी खराब रोशनी में नहीं दिखा रहा है, है ना। अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाईकोर्ट ऐसा कह रही हैं तो भी सही कह रही हैं। आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है, ऐसा नहीं है कि, मैं उन्हें आतंकवादी कह रही हूं। हमारे देश गृह मंत्रालय और अन्य देशों ने उन्हें ऐसा कहा है।

कंगना रनौत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, अगर आप ऐसा समझते हैं कि वह आतंकवादी संगठन नहीं है, तो जाहिर सी बात है फिर आप भी आतंकवादी ही हैं। मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो सोचते हैं कि यह उन पर हमला कर रहा है। आईएसआईएस पर नहीं अगर आपको लगता है यह आप पर हमला कर रही है तो आप आतंकवादी हैं। आपको बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तो इसको लेकर काफी बवाल हुआ था।

Tags: आईएसआईएस, कंगना रनौत, द केरला स्‍टोरी,