युजवेंद्र चहल केवल 1 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

By Tanu Chaturvedi On January 26th, 2023
युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला जा चुका है। वनडे मैच में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी 1 विकेट हासिल करते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। हम बात कर रहे हैं युजवेंद्र चहल की। युजवेंद्र चहल अगर टी20 सीरीज में जैसे ही एक विकेट और लेंगे, वह विश्व रिकॉर्ड बना लेंगे।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल एक और विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दें कि टी20 में फिलहाल भारत के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 90 विकेट झटके हैं। वहीं, चहल के नाम टी20 इंटरनेशनल में कुल 90 विकेट दर्ज हैं। अगर वह दो विकेट और ले लें तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

टी20 सीरीज में एक नहीं दो रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है। भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल के पास ये मौका है कि वह अपना रिकॉर्ड कायम कर लें। चहल (Yuzvendra Chahal) इस सीरीज में कुल 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी20 में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन सकते हैं। इसमें सभी टी20 मैच शामिल हैं। उन्होंने टी20 के 263 मैचों में अभी तक कुल 298 विकेट हासिल किए हैं।

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए लेग स्पिनर हैं। चहल (Yuzvendra Chahal) के आंकड़े टी20 के अलावा वनडे में भी काफी शानदार हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5.26 की इकॉनमी से 121 विकेट दर्ज हैं। 32 वर्षीय युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए परफॉर्म तो करते ही हैं, वो घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए परफॉर्म करते हैं।

Tags: टीम इंडिया, युजवेंद्र चहल,