15 सालों से चल रहा इंतजार अब हो गया खत्म, पहली बार आईपीएल खेलने का दिग्गज को राजस्थान रॉयल्स ने दिया मौका

By Tanu Chaturvedi On December 31st, 2022
राजस्थान रॉयल्स (जो रूट)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसी कड़ी में नाम आता है, एक विदेशी खिलाड़ी का जिसकी किस्मत का ताला आईपीएल के 16वें सीजन में खुलने जा रहे है। पिछले 15 सीजन से खिलाड़ी आईपीएल में अपनी पारी का इंतजार कर रहा था और अब जाकर उनका यह सपना सच हुआ है। हम बात कर रहे हैं, इंग्लैंड के तेज बल्लेबाज जो रूट (JOE ROOT) की। जो रूट को पिछले साल शानदार परफॉर्मेंस करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने साथ शामिल कर लिया है।

राजस्थान की टीम के लिए करेंगे परफॉर्म

इंग्लैंड की टीम में ये खिलाड़ी तेज तलवार की तरह बल्ला चला गेंदबाज को पस्त कर देते हैं। जो आईपीएल लीग में अब राजस्थान रॉयल्स के लिए गेम खेलने वाले हैं। उन्हें टीम में 1 करोड़ रुपये में अपने साथ कर लिया है। अपनी पारी का इंतजार जो रूट आईपीएल के 16वें सीजन में खत्म कर शानदार परफॉर्मेंस देंगे। वह अपनी टीम को जीत की ट्रॉफी दिलाने की भी पूरी कोशिश जरूर करेंगे।

साल 2018 में भी दिया था अपना नाम

जो रूट ने साल 2018 में भी अपना नाम आईपीएल के लिए दिया था। उस समय किसी भी टीम ने उनको साथ लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इस सीजन में जो रूट को राजस्थान की टीम ने अपने साथ कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स में जो रूट के अलावा जेसन होल्डर को भी 5.75 करोड़ रुपए में शामिल किया गया है।

आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिखती है राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की स्क्वायड में कुणाल राठौर, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पड़िक्कल, युज़वेंद्र चहल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल,के सी करिअप्पा, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, अब्दुल बासिथ, संजू सैमसन, जॉस बटलर, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, जो रूट, ओबेद मकॉए, डॉनोवन फ़रेरा, के एम आसिफ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

 

 

Tags: आईपीएल, जो रूट, राजस्थान रॉयल्स,