Rest of India में यशस्वी जायसवाल और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर हुए शामिल, BCCI ने हनुमा के हाथ में दी कमान

By Satyodaya On September 29th, 2022
Rest of India में यशस्वी जायसवाल और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर हुए शामिल, BCCI ने हनुमा के हाथ में दी कमान

ईरान ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) टीम की घोषणा हो चुकी है। 15 सदस्यीय टीम की कमान हनुमा विहारी को दी गई है। ईरानी ट्रॉफी का मैच 1 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर के बीच में राजकोट में होगा। जहां रेस्ट ऑफ इंडिया सौराष्ट्र की चुनौती का सामना करने वाली है। ईरान ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी शायद चेतेश्वर पुजारा करेंगे। रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में टॉप ऑर्डर के बहुत से बल्लेबाज हैं जिनमें यशस्वी जायसवाल, मयंक अग्रवाल,अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पंचाल में शामिल है।

यश ढुल टीम में शामिल

दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के डेब्यू पर शतक लगाने वाले यह यश ढुल को टीम में शामिल किया गया। ज्ञात हो कि वह भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने में कैप्टन हैं। उनके पास अब तक फर्स्ट क्लास विकेट की 9 पारियों में चार शतक के साथ 770 रन है। यश ढुल के जैसे यशस्वी जायसवाल का भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी की परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है।

उन्होंने 13 पारियों में 84 .58 की औसत से रन हासिल किए। जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसके अतिरिक्त सरफराज खान की मौजूदगी टीम के आर्डर को मजबूती दिखा रही है। रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव को भी अवसर मिला है। उनके अलावा टीम में एक और विकेटकीपर है जो अनुभवी बल्लेबाज के केएस भरत भी होंगे।

टीम की गेंदबाजी लाइन अप में उमरान मलिक का चेहरा शामिल है।इनके अलावा आईपीएल में धोनी की टीम में सीएसके के साथ खेलने वाले मुकेश कुमार को अवसर मिल सकते हैं। उनके अलावा कुलदीप सेन भी टीम के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं। इस पर डिपार्टमेंट पूरी तरह से सौरभ कुमार और जयंत यादव पर ही है।

यह रही Rest of India की टीम

हनुमा विहारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पंचाल, सरफराज खान, कुलदीप सेन, मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अरज़न नागवसवाला, जयंत यादव, सौरभ कुमार

कौन होंगे कोच

टीम के कोच सितांसु कोटक होंगे, जो कि सौराष्ट्र के पूर्व कप्तान भी हैं। इसके अलावा वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग ग्रुप का भी हिस्सा है। इस साल भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे पर असिस्टेंट कोच भी वह रहे थे।

Read More-IPL 2023: कायरन पोलार्ड पर ये 3 टीमें ऑक्शन में लगा सकती हैं बड़ा दांव, टीम को प्रदान करेंगे मजबूती

Tags: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पंचाल, मंयक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल, रेस्ट ऑफ इंडिया,