IPL 2023: कायरन पोलार्ड पर ये 3 टीमें ऑक्शन में लगा सकती हैं बड़ा दांव, टीम को प्रदान करेंगे मजबूती

By Satyodaya On September 28th, 2022
IPL 2023: कायरन पोलार्ड पर ये 3 टीमें ऑक्शन में लगा सकती हैं बड़ा दांव, टीम को प्रदान करेंगे मजबूती

आईपीएल (IPL) में जिस तरीके से मुंबई इंडियंस टी ने टूर्नामेंट खेला उसके बाद आईपीएल 2010 के लिए मुंबई इंडियंस में बहुत से बदलाव सामने आएंगे, यह बात तय है। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अच्छा काम नहीं कर पाई थी, जिसकी वजह से वह बहुत जल्द लीग से बाहर भी हुई थी। टीम के खिलाड़ी ऑल राउंडर कायरन पोलार्ड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसकी वजह से कैप्टन रोहित शर्मा ने उनको कई मैच से बाहर भी रखा।

अब अगले आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ी के टीम में जगह को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वह इस बार टीम में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में 3 टीम पोलार्ड को टीम में शामिल कर सकती हैं।

गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans)

आईपीएल के पहले ही सीजन में खिताब हासिल करने वाली टीम गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) का जो अब अपनी टीम में फेरबदल करने वाली है। उसमें कायरन पोलार्ड को जोड़ा जा सकता है। टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने डेथ ओवर्स में बड़ी बड़ी हिट से टीम को जीत दिलवाई। आईपीएल 2022 में भले ही पोलार्ड ने 11 मैच में 107.46 के स्ट्राइक रेट से 144 रन ही बनाए, लेकिन उनके जैसा खिलाड़ी फ्रेंचाइजी को मिलना मुश्किल है।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

मुंबई टीम से रिलीज करना अब तय ही माना जा रहा है, जिसके बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। पंजाब टीम में ओडियन स्मिथ को 6 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनके रिलीज किए जाने की बात सामने आ रही है। ऐसे में डेथ ओवर्स में टीम को अच्छे खिलाड़ी की आवश्यकता है ऐसे में पोलार्ड टीम के लिए बहुत किफायती साबित होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2022 में प्रदर्शन के बाद टीम में ऐसे खिलाड़ी को देखना चाह रही है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी कर पाए और विकेट भी निकाल पाए। कायरन पोलार्ड में यह दोनों क्षमता है। अभी तक आईपीएल में कायरन ने 189 मैच खेले हैं, जिसमें 48.32 की स्ट्राइक रेट है 3412 रन उन्होंने बनाए। इसमें 16 अर्धशतक हैं इसी के साथ 107 पारियों में 8.79 के इकॉनमी रेट से 69 विकेट लिए। दिल्ली की टीम भी उनको शामिल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-टीम इंडिया में पक्की हुई Sanju Samson की एंट्री, विराट कोहली के दोस्त को मिल सकता है टीम में मौका

Tags: इंडियन प्रीमियर लीग, कायरन पोलार्ड, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स,