विजय हजारे ट्रॉफी में बवाल मचाने वाले खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ मिला मौका, सौरव गांगुली का है उत्तराधिकारी

By Tanu Chaturvedi On November 23rd, 2022
यशस्वी जयसवाल

विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ी एक से एक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भी नाम शामिल हो गया है । यशस्वी ने अपने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी को प्रभावित किया है। उनकी शानदार बल्लेबाजी देख उन्हें टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया है। यशस्वी जयसवाल को बांग्लादेश के दौरे पर बल्ले से कहर बरपाते हुए देखा जा सकता है।

बांग्लादेश के साथ खेलनी है सीरीज

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि इस बीच कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद भी टीम में जगह नहीं मिल सकी। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए टीम के बांग्लादेश दौरे का ऐलान किया। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई खबर के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को भी टीम इंडिया में बांग्लादेश दौरे के लिए शामिल किया गया है।

यशस्वी जयसवाल ने जड़े दो शतक

युवा यशस्वी जयसवाल ने विजय हजारे की ट्रॉफी में अब तक चार पारियों में दो शतक जड़े हैं। उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 122 गेंदों में 104, महाराष्ट्र के खिलाफ 135 गेंदों में 142, मिजोरम के खिलाफ 45 गेंदों में 63 और पुडुचेरी के खिलाफ 77 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद भारतीय टीम चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया है।

यशस्वी जायसवाल दिलीप ट्रॉफी में भी कहर बरपा रहे हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 264 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसी के साथ यशस्वी फर्स्ट क्लास मैच के लिए फाइनल में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 20 साल और 269 दिन की उम्र ये रिकॉर्ड कायम किया था। आपको बता दें कि उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के 3 मैचों की पांच पारियों में 99.40 की औसत से कुल 497 रन बनाए। वह ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Tags: टीम इंडिया, यशस्वी जयसवाल, विजय हजारे ट्रॉफी,