आईसीसी रैकिंग में रोहित शर्मा की टीम ने दोबारा हासिल की नंबर 1 पोजिशन, टी20 के बाद टेस्ट में भी दिखा भारत का दबदबा

By Tanu Chaturvedi On January 18th, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट टेबल में श्रीलंका सीरीज के बाद कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका सीरीज के तीनों वनडे मैचों को अपने नाम किया है, इस धमाकेदार जीत के लिए सभी बात कर रहे हैं। भारतीय टीम दोनों ही सीरीजों में काफी ज्यादा शानदार नजर आई है, जिसके चलते वाइट बॉल क्रिकेट के रैकिंग में तो टीम आगे बढ़ी हैं, लेकिन भारत टेस्ट की नंबर-1 टीम बन गई हैं। अभी तक इस टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम लीड कर रही थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई पीछे

भारत जल्द ही फरवरी में आस्ट्रेलिया से घर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली हैं, टेस्ट सीरीज खेलने से पहले भारत टेस्ट में आस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए नंबर-1 बन गई है। भारत ने दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीती थी जिसका टीम को फायदा मिला था और टीम इंडिया नंबर-2 पोजिशिन पर आ गई थी।

अब टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 115 अंको के साथ पहले पायदान पर आ गई है और आस्ट्रेलिया 111 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है।  टीम इंडिया को 18 जनवरी से हैदराबाद में सीरीज खेलनी है, इसके बाद किस टीम का क्या स्थान होगा, ये जानना रोमांचक होगा।

पहले था टीम इंडिया का ये हाल

आपको बता दें कि इस सारीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में सिर्फ भारत, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की फाइनल की रेस में नजर आ रही थीं। ऑस्ट्रेलिया इस टेबल में 76.92 प्रतिशत के साथ लीड कर रही थी। वहीं, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया थी, इंडिया के इस टेबल में 58.93 प्रतिशत अंक थे। इसके बाद नंबर तीन पर 54.55 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम भी टीम इंडिया के लिए काफी टक्कर नज़र आ रही थी। वहीं पर श्रीलंका के पास 53.33 पॉइंट्स प्रतिशत थे जिसके चलते टीम चौथे स्थान पर नजर आ रही थी।

Tags: ऑस्ट्रेलिया सीरीज, टीम इंडिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,