टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रच सकती है एक नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम

By Tanu Chaturvedi On January 18th, 2023
IND vs NZ (टीम इंडिया)

टीम इंडिया को 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया इस  टी20 व टेस्ट की नंबर-1 टीम बन गई हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया नंबर वन पर लीड कर रही है। जिसमें भारत 115 अंको के साथ पहले पायदान और आस्ट्रेलिया 111 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें तीनों मैच इंडिया ने अपने नाम किए थे। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे को भारत ने 317 रनों से जीता था जो कि वनडे फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

टीम इंडिया को करना होगा ये काम

न्यूजीलैंड सीरीज में इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाजी करेंगे। इस सीरीज में इंडिया को जीत अपने नाम करनी होगी। इसके बाद ही टीम इंडिया वनडे सीरीज में नंबर वन बन जाएगी। इंडिया ने इससे पहले श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज खेली थी, इसमें दो सीरीज जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त वनडे रैकिंग में पहले पायदान पर हैं। अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो नंबर वन टीम बन जाएगी।

टी20 और टेस्ट में खेला था ऐसा गेम

इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलनी है, इससे पहले टीम ने श्रीलंका के साथ जीत हासिल की थी। आपको बता दें कि इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड में ही टी20 सीरीज भारत के नाम हुई थी। इसके अलावा भारत ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर रैकिंग में दूसरे पायदान पर आ गई थी।

आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैकिंग के अनुसार इंडिया ने टेस्ट रैकिंग में आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए 115 अंको के साथ नंबर-1 पर आ गई हैं। अब भारत हमें जल्द ही तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर नजर आने वाली है।

Tags: टीम इंडिया, न्यूजीलैंड सीरीज,