वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान-न्यूजीलैंड, दौड़ में इन 2 टीमों का है सबसे ज्यादा दबदबा

By Adeeba Siddiqui On January 9th, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

साल 2023 में जुलाई के महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट के फाइनल की रेस जारी है और देश की सभी टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी में लगी हुई हैं. हाल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में नतीजा ड्रॉ रहा.

दूसरे टेस्ट की आखिरी पारी में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 319 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे हासिल करने में पाकिस्तान की टीम पांचवे दिन नाकाम रही और मैच ड्रॉ हुआ. पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने शतकीय पारी खेली.

न्यूजीलैंड-पाक सीरीज के बाद कैसी है रैंकिंग

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर इसका कुछ खास असर नहीं देखने मिला. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ही 78.57 अंकों के साथ पहली स्थान पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे स्थान पर अपना कब्जा भारतीय टीम ने 58.93 अंकों के साथ किया है. वहीं बात चौथे स्थान की करें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने 48.55 अंकों के साथ अपने स्थान पर बनी हुई है. तीसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है.

बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी है अहम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी टेस्ट सीरीज का आगाज अगले महीने यानी फरवरी की 9 तारीख से शुरू होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की ये सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में 4 मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के जरिए ये साफ हो जाएगा की कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,