WTC Final के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगी टीम इंडिया, इन युवा 6 खिलाड़ियों को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

By Sameeksha dixit On June 6th, 2023
WTC Final

WTC Final: 7 जून से इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ( WTC Final) खेला जाना है.  इसमें भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. इसके बाद भी लगातार भारतीय टीम एक्शन में दिखने वाली है. ये मैच भी बहुत ही शानदार होने वाला है. बता दें की, इस मैच के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया उतरेगी. इन मैच में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. आइए आपको बताते हैं की आखिर कौन है वो खिलाड़ी.

WTC Final के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा होने वाला है स्क्वाड

बता दें की, फाइनल ( WTC Final) के बाद वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इंडियन क्रिकेट टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलेगी. यह टूर 12 जुलाई से 13 अगस्त यानी 1 महीना चलेगा.

कहा जा रहा है की, जिन युवाओं को खास मौका मिलने जा रहा है उसमें सबसे पहला खिलाडी है रिंकू सिंह. आईपीएल में कोलकाता के रिंकू ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया था. उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई थी.

ये मैच इन खिलाड़ियों के लिए होंगे अहम

भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट जीतना अहम होगा, क्योंकि इसके पॉइंट्स अगली WTC की पॉइंट्स टेबल में जुड़ेंगे. अब खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर BCCI पूरी तरह से सचेत है. जिन खिलाड़ियों का नाम टीम इंडिया में जुड़ने जा रहा है उसमें दूसरा नाम मोहित शर्मा का है.

इनके अलावा, आईपीएल के राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिलेगा. इस आईपीएल सीजन यशस्वी जायसवाल ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इसी के साथ मुकेश कुमार को भी मौका मिल सकता है.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल, नहीं देने होंगे 1 भी रूपया ऐसे देखें फ्री में लाइव

Tags: भारत और वेस्टइंडीज, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह,