WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल, नहीं देने होंगे 1 भी रूपया ऐसे देखें फ्री में लाइव

By Sameeksha dixit On June 2nd, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल का फाइनल खत्म हो चुका है. अब WTC फाइनल को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है. ये फाइनल 7 जून से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए टीम इंडिया का पहला जत्था जा चुका है. पहले जत्थे के साथ राहुल द्रविड़ भी जा चुके हैं. बाकी प्लेयर भी धीरे-धीरे लंदन पहुँच रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को आप फ्री में भी देख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

WTC Final 2023 में टीम इंडिया के धुरंधर भिड़ने के लिए हैं तैयार

बता दें की, विराट कोहली, पुजारा समेत कई अहम प्लेयर्स पहले ही इंग्लैंड पहुंचकर मैदान में जमकर इस मैच के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड पहुँच गए हैं. फाइनल मैच (WTC Final 2023) के लिए सभी खिलाड़ी बहुत उत्सुक हैं.

आईपीएल में कमाल करने वाले राजस्थान रॉयल्स के शानदार प्लेयर यशस्वी जायसवाल भी लंदन पहुँच गए हैं और प्रैक्टिस करते हुए उनका विडियो सामने आया है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल ने भी अपनी तस्वीरें शेयर की थी.

यहाँ होने वाला है फाइनल मैच

बता दें की, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के लिए आईसीसी ने एक रूल बनाया है कि यह फाइनल हमेशा न्यूट्रल वेन्यू पर होगा. इसी के साथ आप कैसे फाइनल देख सकते हैं इसका भी एलान हो गया है. बताया जा रहा है की, सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, तो वहीं भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर होगा.

भारतीय टीम का भी एलान कर दिया गया है. बता दें की, फाइनल में रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, इशान किशन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट. इसके अलावा  स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: आईपीएल में धूम मचाने वाले इन 4 युवा खिलाड़ियो की लग गई लॉटरी, टीम इंडिया के साथ जायेंगे इंग्लैंड

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, क्रिकेटर विराट कोहली, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023,