वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी का पोंटिंग ने किया अनावरण, कोहली की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ी परेशानी

By Sameeksha dixit On May 21st, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी का दिल्ली में अनावरण किया गया. वैसे तो इस वक़्त सभी खिलाड़ी आईपीएल में मशरूफ हैं. अपना ज्यादातर वक़्त आईपीएल को दे रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स अभी तक एक ऐसी टीम है जो सबसे पहले प्लेऑफ से बाहर हुई थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी देखने के बाद सोशल मीडिया पर खबरों का सैलाब आ गया है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी देखकर दोनों टीमों की चमकी आंखें

आईपीएल धीरे-धीरे अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के लिए की सभी उत्साहित हैं. बता दें की, ट्रॉफी अनावरण के वक़्त रिकी पोंटिंग भी मौजूद थे. इस दौरान वह ट्रॉफी के साथ छोटे-छोटे बच्चों के एक ग्रुप के साथ नजर आए.

मिली जानकारी के मुताबिक, बता दें कि आईपीएल 2023 के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैड के लिए रवाना होगी. यहां ओवल में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी. इस फाइनल की तैयारी भी शुरू हो गई है.

इस वजह से डर रही है ऑस्ट्रेलिया

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत टीम के तौर पर देखा जाता है. ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल की तैयारी में लगी हुई है. ऐसे विराट कोहली की शानदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया को मुसीबत में डाले है. आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने कमाल किया है लेकिन विराट की वापसी टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है.

बता दें की, बीते कुछ वक़्त से विराट ने कुछ शानदार परफॉरमेंस नहीं दिया था, लेकिन अब इस साल कोहली पूरी फॉर्म में दिख रहे हैं. आईपीएल में भी वो शतक पर शतक जड़ रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के अन्दर कोहली के बल्ले का डर होना लाज़मी है.

 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli vs Babar Azam: 100 ODI मुकाबलो के बाद विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है सर्वश्रेष्ठ? आंकड़े दे रहे हैं इसकी गवाही

Tags: टीम इंडिया, टीम ऑस्ट्रेलिया, रिकी पोंटिग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,