Virat Kohli vs Babar Azam: 100 ODI मुकाबलो के बाद विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है सर्वश्रेष्ठ? आंकड़े दे रहे हैं इसकी गवाही

By Sameeksha dixit On May 9th, 2023
Virat Kohli vs Babar Azam

Virat Kohli vs Babar Azam: हाल ही में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की टीम को न्यूजीलैंड से आखिरी मैच में मिली करारी मिली थी. पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में पाकिस्तान सीरीज तो जीत गया लेकिन आखिरी मैच हार गया था. चलिए आज आपको बताते हैं की विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन 100 वनडे मैचों में किससे बेहतर है.

Virat Kohli vs Babar Azam में ये खिलाड़ी है आगे, जानिए वो कौन है

बता दें की, बाबर आजम अभी 28 साल के हैं और उन्होंने  अपने देश के लिए 100 वनडे मैच खेल लिया है. इतनी उम्र में अपने देश के लिए 100 मैच एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर ही देखा जाएगा. वैसे तो पाकिस्तान जब-जब मैच हारती है तो बाबर आजम को अपनी देश के लोगों से काफी खरी खोटी सुननी पड़ती है.

जानकारी के लिए बता दें की, हाल ही में पाकिस्तान ने कराची में जो मैच कीवियों के साथ खेला था उस मैच में कराची में खेले गए मैच में हार झेलने के बाद बाबर आजम की टीम से नंबर-1 का ताज छिन गया था. वैसे तो बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से अक्सर होती है और इसी के चलते दोनों देशों के फैन्स कई बार आपस में भिड़े भी हैं.

क्या कोहली हैं बाबर आजम से पीछे?

वैसे तो विराट कोहली इंडिया के सुपरहिट प्लेयर हैं. उनकी फिटनेस के तारीफ न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में होती है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की विराट कोहली बाबर आजम (Virat Kohli vs Babar Azam) की तुलना में कहा पर हैं. अगर बात किंग कोहली की जाए तो, कोहली 100 वनडे के बाद 48.89 की औसत से 4107 रन अपने रन पूरे किए थे.

वही बाबर आजम ने बाबर आज़म (Virat Kohli vs Babar Azam) ने 100 वनडे में 59.17 की औसत से खेलते हुए 5089 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर देखा जाए तो किंग कोहली बाबर आजम से काफी पीछे हैं. वैसे तो विराट ने अपने पहले 100 मैच में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: नवीन उल हक ने पहले विराट कोहली से की लड़ाई, इतना सब होने के बाद भी नहीं मांगी माफ़ी, केएल राहुल का भी किया अपमान

Tags: कप्तान बाबर आजम, क्रिकेटर विराट कोहली, टीम इंडिया, टीम पाकिस्तान, पाकिस्तान, बाबर आजम,