“मैं थका हुआ महसूस कर रहा था…..”, WTC फाइनल से पहले इस कप्तान ने फैंस को बुरी तरह से चौंकाया, जल्द ले सकते हैं कप्तानी से संन्यास

By Deepansha kasaudhan On May 11th, 2023
Pat Cummins

आगामी 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच होने जा रहा है। जो 11 जून तक चलेगा, यह मैच लंदन के ओवल मैदान पर होने जा रहा है। इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारी भी कर ली और यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया की टीम से होने वाला है। इस मैच से पहले एक टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ा बयान भी दे दिया है। जिसकी चर्चा इस वक्त चारों तरफ हो रही है।

दरअसल बात यह है कि, पैट कमिंस (Pat Cummins) ने स्वीकार किया कि, लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से कुछ साल पहले थका हुआ महसूस करते थे। इसी के साथ खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने यह भी कहा है कि वह कितने साल तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

Pat Cummins Marriage: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस ख़ूबसूरत लड़की से रचाई शादी, 9 महीने का बेटा भी हुआ शामिल

क्रिकेटर Pat Cummins ने सन्यास को लेकर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से वह पिछले साल बहुत थका महसूस करते थे। लेकिन अब वह कम से कम 5 साल और क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। पैट कमिंस इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बीच से अपनी मां के पास स्वदेश लौट गए थे। जिनका लंबी बीमारी के बाद मार्च के महीने में निधन हो गया था। हाल ही में आई खबर के अनुसार पैट कमिंस ने कहा कि, क्रिकेट मूल रूप से साल के 12 महीने होता है, हमेशा कहीं ना कहीं क्रिकेट का मुकाबला चलता रहता है और मैंने एक या 2 साल तक लगातार क्रिकेट खेला।

यह लगभग 4 या 5 साल पहले की बात है, जब मैंने चोट के बाद वापसी की, मैं थका हुआ महसूस कर रहा था। मुझे याद है कि मैं सोच रहा था कि मैं 25 साल का हूं लेकिन 35 साल तक खेलना चाहता हूं। मुझे विभिन्न चीजों को संतुलित करने का तरीका ढूंढ रहा होगा। पैट कमिंस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनका परिवार अभी भी उनकी मां के निधन से के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है।

Tags: ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,