वीमेंस प्रीमियर लीग में मिताली राज करेंगी दोबारा वापसी, इस टीम के साथ जुड़ने का लेंगी बड़ा फैसला

By Tanu Chaturvedi On January 29th, 2023
मिताली राज

महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और बल्लेबाज मिताली राज का हर कोई फैन है। उनके शानदार गेम के बारे में भी हर कोई जानता है। मिताली राज ने हाल ही में खुद महिला आईपीएल या वीमेंस प्रीमियर लीग का सदस्य होने की ईशारों में ही बातें करी थीं, लेकिन इसको लेकर नया खुलासा हुआ है। मिताली राज अब वीमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा तो होंगी, लेकिन परफॉर्म नहीं करेगी। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी बात…

इस फ्रैंचाइजी के साथ होंगी मिताली

मिताली राज वीमेंस प्रीमियर लीग में अहमदाबाद की टीम के साथ जुड़ेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो WPL की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बनी अहमदाबाद (गुजरात जायंट्स) के साथ मिताली मेंटॉर की भूमिका में रहेंगी। क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मिताली WPL के पहले सीजन में खेलने के बजाए अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगी।

खुद जाहिर की थी इच्छा

मिताली राज ने वीमेंस प्रीमियर लीग में शामिल होने को लेकर कहा था कि  मिताली राज ने कहा कि

“मैं हर विकल्प खुला रख रही हूं। मैंने अभी तक फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। अभी महिला आईपीएल शुरू होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बनना काफी शानदार और दिलचस्प होगा।”

मिताली ने पिछले साल यानि 8 जून 2022 को क्रिकेट से संन्यास लिया था। मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं।  2004 से 2022 तक भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान भी रही हैं। मिताली क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही शानदार रही हैं। उन्होंने अपने  क्रिकेट करियर में टेस्ट क्रिकेट की 19 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 699 रन बनाने साथ ही एक शतक भी जड़ा था।

वहीं, 232 वनडे मैच में उनके बल्ले से कुछ 7805 रन निकले, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय की 84 पारियों में उनके नाम 2364 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2005 से लेकर 2017 तक टीम इंडिया की कमान कप्तान के रूप में संभाली है।

Tags: टीम इंडिया, मिताली राज,