IPL क्या WPL के सामने भी बुरी तरह से फेल है PSL, वीमेंस प्रीमियर लीग ने बीसीसीआई को कर दिया मालामाल

By Tanu Chaturvedi On January 26th, 2023
वीमेंस प्रीमियर लीग

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल यानि वीमेंस प्रीमियर लीग की सभी पांच टीमों का ऐलान कर दिया है। बुधवार को टीमों के ऑक्शन में बीसीसीआई ने पांच टीमों को 4670 करोड़ में बेचा लेकिन पाकिस्तान की महिला टीम के सामने भारत की वीमेंस टीम कहीं आगे है। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग यानि PSL तो महिला आईपीएल के सामने कुछ नहीं है।

पैसों के मामले में फिसड्डी

वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए पहली बार गेम खेलने के लिए जिन 5 टीमों की एंट्री हुई है, उनके शहर हैं – अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और लखनऊ। इन पांचों शहरों के नाम पहले से ही आईपीएल में टीमें हैं। वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई ने बोली लगवाई है। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था। 10 फ्रेंचाइजियों में 7 फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया। इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलोर को ही सफलता मिली है। वहीं, दो नई कंपनियों यानि अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों ने WPL में पहली बार एंट्री हुई है।

टीम इंडिया की महिला आईपीएल का नाम वीमेंस प्रीमियर लीग रखा गया है। इस लीग में टीमें काफी ऊंचें दामों पर खरीदी गई है। अहमदाबाद की टीम 1289 करोड़ रुपये में खरीदी गई हैं। वहीं मुंबई की टीम 912.99 करोड़ रुपये में खरीदी गई है। इसके साथ बेंगलुरू की टीम 901 करोड़, दिल्ली की टीम 810 करोड़ रुपये और लखनऊ की टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी गई है।

पाकिस्तान की टीम की ये थी कीमत

पाकिस्तान प्रीमियर लीग में टीमों के दाम ऐसे लगाए गए थे- कराची किंग्स की टीम को 26 मिलियन डॉलर, इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम को 15 मिलियन डॉलर, इसके अलावा मुल्तान सुल्तान की टीम को 6.35 मिलियन डॉलर में खरीदा गया है। इसके बाद लाहौर कलंदर्स की टीम ने 25.1 मिलियन डॉलर, वहीं पेशावर जाल्मी की टीम ने 16 मिलियन डॉलर, क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को 11 मिलियन डॉलर में खरीदा गया है।

Tags: आईपीएल, पाकिस्तान प्रीमियर लीग, वीमेंस प्रीमियर लीग,