T20 World Cup: ग्लेन मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कर दी थी शर्मनाक हरकत, बांउड्री रोप पर निकाला गुस्सा

By Tanu Chaturvedi On October 24th, 2022
ग्लेन मैक्सवेल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सुपर-12 के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच शानदार पारी खेली गई। इस मैच में डेवॉन कॉन्वे और फिन एलन ने शुरूआती विकेट के लिए शानदार साझेदारी की, लेकिन इस मुकाबले के आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का पारा हाई हो गया और गुस्से में आकर उन्होंने ऐसी हरकत कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऐसी कौन सी हरकत की, आइए आपको बताते हैं…

ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री लाइन को मारी लात

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी की जमकर पिटाई की। डेवॉन कॉन्वे और फिन एलन ने शुरूआती विकेट के लिए शानदार साझेदारी की लेकिन इस मुकाबले के आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का पारा हाई हो गया और गुस्से में आकर उन्होंने बाउंड्री रोप को लात मार कर उसे खिसका दिया।

20वें ओवर में नहीं पकड़ पाए कैच

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीशम ने उनकी गेंद पर लॉग-ऑन की तरफ छक्का जड़ दिया। उसी दौरान वहां ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) तैनात थे, वे कैच पकड़ने की फिराक में थे लेकिन इस कोशिश में नाकाम रहने पर उन्होंने बाउंड्री लाइन को लात मार दी। उनके गुस्से का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा गया।

वहीं जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रन पर ही सिमट गई और उन्हें 89 रनों से मिली हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज कॉन्वे ने शानदार 89 रनों की पारी खेली। उनके साथ ओपनिंग करने आए फिन एलन ने शानदार 42 रनों का योगदान दिया। मुकाबले में शानदार पारी के लिए डेवॉन कॉन्वे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत पाकिस्तान के बीच सुपर 12 के दूसरे दिन मुकाबला मेलबर्न के मैदान में होगा। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।

 

Tags: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, ग्लैन मैक्सवेल, टी20 वर्ल्ड कप,