BAN vs NED: बांग्लादेश और नीदरलैंड एक दूसरे के खिलाफ करेगी टी20 वर्ल्ड की शुरुआत, जानिए दोनों टीमों बीच मुकाबले की पिच रिपोर्ट

By Akash Ranjan On October 23rd, 2022
BAN vs NED: बांग्लादेश और नीदरलैंड एक दूसरे के खिलाफ करेगी टी20 वर्ल्ड की शुरुआत, जानिए दोनों टीमों बीच मुकाबले की पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 WORLD CUP) के 17वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड (BAN vs NED) से होने को है। स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) की कप्तानी में नीदरलैंड ने पहले राउंड में नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को हराकर सुपर-12 में अपनी जगह बनाई है।

वहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की अगुवाई में बांग्लादेश इस विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला मजेदार होने की भरपूर उम्मीद है ,तो आइए जानते हैं इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट के बारे में।

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

होबार्ट के बैलेरीव ओवल स्टेडियम की अगर पिच की बात करें तो, होबार्ट की विकेट गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों दोनों के लिए अनुकूल रहती है। मैच के शुरुआती लम्हों में गेंदबाज़ों को अधिक मदद मिलती है और उनके पास हावी होने का पूरा मौका होता है। हालांकि अगर बल्लेबाज़ शुरू के ओवर निकाल लें तो वह खूब रन बटोर सकते हैं।

खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में पिच पर अच्छी गति और उछाल देखने को मिलता है। जोकि बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा मदद प्रदान करेगा। तेज़ गति और अच्छे उछाल की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी। पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम इस मैदान पर 170-180 के बीच का स्कोर खड़ा कर सकती है। यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा।

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड की हेड-टू-हेड

दोनों टीमें आपस में कुल तीन टी-20 मैचों में भिड़ी है, जिसमें दो में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है जबकि एक में नीदरलैंड ने सफलता हासिल की है। बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 2012 और 2016 में क्रमशः आठ विकेट और आठ रन से हराया है। वहीं डच टीम ने अपनी इकलौती जीत 2012 में एक विकेट से दर्ज की थी। अब लगभग छह सालों के अंतराल के बाद दोनों टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं।

BAN vs NED : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI – मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, नजुमुल शनातो, सौम्य सरकार, नूरुल हसन, शाकिब अल हसन, यासिर खान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोट हुसैन।

नीदरलैंड की प्लेइंग XI – मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कॉपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकरन, रूलोफ वैन डेर मेरवे।

Tags: टी20 वर्ल्डकप 2022, पिच रिपोर्ट, बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड,