युवराज सिंह बने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के ब्रांड एंबेसडर, फैंस के बीच छाई खुशी की लहर

By Tanu Chaturvedi On October 22nd, 2022
युवराज सिंह बने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के ब्रांड एंबेसडर, फैंस के बीच छाई खुशी की लहर

भारतीय क्रिकेट ब्लाइंड संघ (CABI) ने तीसरे ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के लिए के लिए ब्रांड इम्बेसडर चुन लिया है। शुक्रवार को भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj singh) को दिसंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले तीसरे ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। इस मैच में अजय कुमार रेड्डी बी 2 (आंध्र प्रदेश) भारतीय टीम को लीड करेंगे जबकि वेंकटेश्वर राव डुन्ना बी 2 (आंध्र प्रदेश) उपकप्तान होंगे। वर्ल्ड कप के मैच 6 से 17 दिसंबर के बीच होंगे।

ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर क्या बोले युवराज सिंह

युवराज सिंह  ने अपने बयान में कहा कि ,

‘मैं ब्लाइंडों के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में तीसरे टी20 विश्व कप क्रिकेट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। मैं नेत्रहीन क्रिकेटरों की क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं। यह एक अलग एहसास है लेकिन यह क्रिकेट की दुनिया है। क्रिकेट की कोई सीमा नहीं है और मेरा मानना है कि इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे मुकाबला करना है। इसलिए मैं सभी से आग्रह और आमंत्रित करता हूं कि इस महान पहल का समर्थन करें।’

युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर चुने जाने को लेकर सीएबीआई के अध्यक्ष और संस्थापक प्रबंध न्यासी समर्थनम ने कहा, ‘हमें ब्लाइंड परिवार के लिए क्रिकेट में युवराज सिंह का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है।’

ब्लाइंड मैच में शामिल होंगे ये देश

आपको बता दें कि भारत, नेपाल, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका देश ब्लाइंड मैच का हिस्सा बनेंगे। वर्ल्डकप में दिव्यांगजनों के लिए की गई यह पहल सराहनीय है। इसकी शुरुआत 2012 से की गई। मैच पिछले टूर्नामेंट के चैंपियन भारत (India) और नेपाल (Nepal) देश के बीच 6 दिसंबर को फरीदाबाद में खेला जाएगा।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, ब्लाइंड क्रिकेट, युवराज सिंह,