World Cup 2023 का ख़िताब अगर टीम इंडिया ने नहीं अपने नाम तो, रोहित शर्मा की कप्तानी जाना है तय, टीम से भी हो सकते हैं बाहर

By Sameeksha dixit On July 6th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए WTC फाइनल में रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब था. हर किसी से उम्मीदें थी की इस बार टीम मिलकर दस साल से कर रहे ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म कर देगी. लेकिन ऐसा हो ना पाया. जिसके बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे. इसके के साथ दर्शक भी यह मांग करने लगे की अब टीम इंडिया को नए कप्तान की ज़रूरत है.

World Cup 2023 भारत के लिए है बहुत ही अहम, रोहित शर्मा के लिए करो या मरो वाली बनी स्थिति

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. इस बार का वर्ल्ड कप बहुत ही खास होने वाला है. एक तरफ टीम इंडिया पूरी कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ BCCI आने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटा हुआ है.

बता दें की, वर्ल्ड कप दस शहरों में खेला जाएगा. इन शहरों में लखनऊ, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई जैसे शहरों के नाम शामिल हैं. टीम इंडिया के परिपेक्ष से इस बार उनके ऊपर करोड़ों फैंस के इमोशन की ज़िम्मेदारी होने वाली है. ऐसे में सबसे बड़ी भूमिका टीम के कप्तान की होगी.

World Cup 2023 में नहीं होनी चाहिए कोई भी लापरवाही

वर्ल्ड कप में अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी ये आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है. इस बार उनके कंधों पर टीम इंडिया को जिताने की अहम ज़िम्मेदारी होने वाली है.

टीम इंडिया के लिए एक प्लस पॉइंट ये होगा इस बार मैच अपने ही देश में हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम यह ख़िताब (World Cup 2023) नही जीत पाती है तो हो सकता है कि रोहित शर्मा की कप्तानी उनसे छीन ली जाए.

 

ये भी पढ़ें: Sanjay Manjrekar ने युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप से बहर रहने की दी नसीहत, कहा इस गेंदबाज़ को मिलनी चाहिए जगह

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2023,