Sanjay Manjrekar ने युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप से बहर रहने की दी नसीहत, कहा इस गेंदबाज़ को मिलनी चाहिए जगह

By Sameeksha dixit On July 3rd, 2023
Sanjay Manjrekar

Sanjay Manjrekar: वर्ल्ड कप की शुरुवात होने वाली है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही शानदार होने वाला है. इसी के साथ बता दें की, क्रिकेट जगत से चौंकाने वाली खबर शनिवार को सामने आई. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएगी. इसी के साथ टीम इंडिया के शानदार प्लेयर चहल को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं की आगे क्या होने वाला है.

Sanjay Manjrekar ने चहल को कटघरे में खड़ा कर दिया

बता दें की, वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अब टीम इंडिया को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई हैं.

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने अब चहल को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है की चहल को जगह नहीं मिलनी चाहिए. चहल की जगह और भी आप्शन दिए हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के साथ उतर सकती है. लेकिन अगर किसी एक के साथ खेलना पड़े तो बेहतर विकल्प कौन हैं?

वर्ल्ड कप में गेंदबाजों को लेकर फस रहा है पेच

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बताया है की कौन सा गेंदबाज़ टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में बेहतर होने वाला है. उन्होंने कहा है की,

अगर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल में किसी एक के साथ उतरना पड़े तो मैं कुलदीप यादव के साथ जाउंगा. खासकर, वनडे फॉर्मेट में. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल दोनों खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.

 

ये भी पढ़ें: शेफाली वर्मा सहित इन 3 खिलाड़ियो को आईसीसी ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में किया शामिल

Tags: वर्ल्ड कप 2023, संजय मांजरेकर,