शेफाली वर्मा सहित इन 3 खिलाड़ियो को आईसीसी ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में किया शामिल

By Adeeba Siddiqui On February 2nd, 2023
शेफाली वर्मा

भारत की अंडर 19 महिला टीम ने हाल में अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को मात देते हुए आईसीसी का खिताब अपने नाम किया है. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त थमाई थी. वहीं अब आईसीसी का ये टूर्नामेंट खत्म होने के बाद क्रिकेट की सभी टीमों में से बेहतरीन खिलाड़ियों को चुन कर बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार की है. आईसीसी की इस अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के टीम में भारत की कप्तान शेफाली वर्मा और सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और स्पिनर पार्शवी चोपड़ा को जगह दी गई है.

शेफाली वर्मा का प्रदर्शन

बात करें शेफाली वर्मा के करियर की तो शेफाली भारत की अंडर 19 महिला टीम की कप्तान होने के साथ साथ सलामी बल्लेबाज भी हैं. टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने सयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 34 गेंदों का सामना करते हुए 78 रनों के पारी खेली है. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले हैं.

टूर्नामेंट में शेफाली ने 172 रन जड़े हैं और इसी के साथ वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन जड़ने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं. ये तो रही बल्लेबाजी की बात अब बात करें शेफाली की गेंदबाजी की तो उन्होंने गेंद से 5.04 की इकॉनोमी के साथ 4 विकेट अपने नाम किए हैं.

श्वेता सहरावत का शानदार प्रदर्शन

भारतीय अंडर 19 महिला टीम की धाकड़ सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत टीम की उपकप्तान भी हैं. टूर्नामेंट में श्वेता सहरावत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी और अंत तक नाबाद रही थीं. इसी के साथ श्वेता सहरावत इंटरनेशनल क्रिकेट की धाकड़ बल्लेबाज बन गई हैं और फैंस का कहना है की इन्हें अब भारत की नेशनल टीम में जल्द मौका दे देना चाहिए.

वहीं इसके बाद उन्होंने यूएई के खिलाफ 74 रनों की पारी खेल कर नाबाद रही थीं. न्यूजीलैंड के खिलाफ श्वेता सहरावत ने 61 रनों की पारी खेली थी और अंत तक नाबाद रहे थे. वहीं बात करें भारतीय अंडर 19 महिला टीम के स्पिनर गेंदबाज पार्शवि चोपड़ा की तो उन्हें उनके बेहतरीन फॉर्म के चलते आईसीसी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

Tags: अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी, शेफाली वर्मा, श्वेता सहरावत,