भारतीय महिला के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए तैयार कर लिया पूरा प्लान

By Tanu Chaturvedi On November 30th, 2022
बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले साल फुल फेज में महिला आईपीएल कराने की तैयारी में है। इसके लिए बीसीसीआई ने नया प्रारूप तैयार किया है। महिलाओं के लिए अभी तक टी20 चैलेंज रखा जाता था, जिसमें तीन टीमें शामिल की जाती थीं, लेकिन अब पूरी तरह से आईपीएल पुरुष टीम की तरह ही महिलाओं को भी खिलाया जाएगा।

फ्रेंचाइजियों के लिए बीसीसीआई ने एक बेस प्राइज अब फिक्स कर दिया है। फ्रेंचाइजियों के पास अब 400 करोड़ का बेस प्राइज होना चाहिए। सूत्रों के अनुसार बोर्ड मार्च 2023 में महिला आईपीएल की शुरुआत करने की सोच रहा  है। इसके लिए पहले पांच फ्रेंचाइजियों की नीलामी की जाएगी।

बढ़ा दिया फ्रेंचाइजियों का बेस प्राइज

पुरुष आईपीएल से तुलना करें तो इसका बेस प्राइज पुरुष लीग की शुरुआत से कहीं अधिक है। पुरुष आईपीएल की शुरुआत 2007-08 में की गई थी। आईपीएल में मुंबई इंडियंस को रिलायंस ग्रुप ने खरीदा था, जिसके बाद यह टीम आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई थी। सूत्र के हवाले से, “बेंचमार्क कुछ तो होना चाहिए और बीसीसीआई इस पर डिमांड और बाजार की रूचि के हिसाब से मार्केट से जानकारी इकट्ठा कर रही है।”

इस तरह दे सकते हैं इतनी बड़ी रकम

सूत्रों के मुताबिक जो फ्रेंचाइजी के मालिक को कीमत चुकाने के लिए पांच साल का समय मिलेगा। सूत्र ने कहा, “फ्रेंचाइजी जीतने वाले को पूरी मालिकाना कीमत बीसीसीआई को पांच साल के भीतर देनी होगी। इन पांच सालों में वह बराबर किश्तों में कीमत चुका सकते हैं।” इसको लेकर कोई जरूरी नहीं है कि रुपये तुरंत देने पड़ेंगे, लेकिन पांच साल के भीतर सभी को ये बेस प्राइज बीसीसीआई को देना होगा।

महिला आईपीएल किस हद तक सफलता पाएगा, ये जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। महिला लीग के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस महिला लीग में 22 मैच खेले जाएंगे। हर फ्रेंचाइजी में 18 खिलाड़ी होंगी। हर फ्रेंचाइजी में छह विदेशी खिलाड़ी होंगी।

 

Tags: आईपीएल 2023, टीम इंडिया, बीसीसीआई, महिला आईपीएल,