चोट लगने के कारण भारतीय कप्तान टूर्नामेंट से हुई बाहर, टीम के लिए बढ़ी गई मुश्किलें

By Tanu Chaturvedi On October 20th, 2022
कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़े टूर्नामेंट से हुई बाहर, टीम को टूर्नामेंट में लगा झटका

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वूमन बिग बैश लीग (WBBL) के 8वें सीजन से बाहर हो गई हैं। ये टीम और भारतीय फैंस के लिए झटका है। लंबे समय से हरमनप्रीत शानदार बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही थी।

हरमनप्रीत कौर के न खेलने की क्या है वजह

हरमनप्रीत कौर को बैक इंजरी हो गई है इसके कारण उनको टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा है। आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप का खिताब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपने नाम किया था। हरमनप्रीत कौर पिछले साल महिला बिग बैश लीग में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” रही थी. 2021 में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हरमनप्रीत कौर ने 399 रन बनाए थे और कुल 15 विकेट झटके थे।

उनका गेम से बाहर जाना दुर्भाग्यपूर्णः रोसेनगार्टन

इस पर मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने कहा,

“हरमनप्रीत पिछले साल हमारे लिए शानदार रहीं थी और हम इस सीज़न उन्हें अपनी टीम के साथ देखना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गई हैं।”

इससे पहले रोसेनगार्टन ने कहा था कि वह शुरुआती दो मैच का हिस्सा नहीं रहेंगी। हरमनप्रीत एशिया कप (Asia Cup) फाइनल के बाद टीम से जुड़ जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में उनका ध्यान रखा जाएगा। हरमनप्रीत की जगह इंग्लैंड की इव जोन्स को विदेशी खिलाड़ी के रूप में मेलबर्न की टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने कार्यभार प्रबंधन की बात कह कर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता चुना था। इस टूर्नामेंट में अब तक मेलबर्न की टीम ने दो मैच खेले हैं और एक में जीत हासिल की है, जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

 

Tags: ऑस्ट्रेलिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वूमेन बिग बेश लीग, हरमनप्रीत कौर,