वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी बताया कौन बनाएगा सबसे ज्यादा और कौन लेगा विकेट, टी20 विश्व कप में हो रही है सच साबित

By Tanu Chaturvedi On October 31st, 2022
वसीम जाफर

टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो चुका है। इस मैच में सभी टीमें जीत हासिल करने की पूरी कोशिश में लगी हैं। भारत का हर बल्लेबाज और हर गेंदबाज टीम के उम्मीद पर खरा उतर रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन होगा। वसीम जाफर ने इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिया है।

सोशल मीडिया पर की भविष्यवाणी

वसीम जाफर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर वसीम के एक फैन ने उनसे पूछा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन होगा? इसके जवाब में वसीम ने कहा कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज होंगे विराट कोहली और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह होंगे।

वसीम जाफर की भविष्यवाणी हो गई सच

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले हैं, टीम इंडिया ने दो मैच जीता है वहीं एक मैच में हार मिली है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से और नीदरलैंड को 56 रन से हराया था। इन दोनों मैचों में खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने बल्ले का शानदार कमाल दिखाया है। वसीम जाफर की ये भविष्यवाणी तो जैसे सच ही हो गई है। विराट कोहली ने अपने बल्ले के कमाल से भारत के हाथ से जाती हुई पारी को वापस भारत की झोली में डाल दिया है।

वहीं अगर बात करें गेंदबाजी की तो अर्शदीप सिंह शानदार फार्म में हैं. अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी दो विकेट झटके थे। टीम इंडिया का नाम टी20 वर्ल्ड कप बढ़ाने वाले दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर वसीम जाफर ने जो भविष्यवाणी की वो पूरी हो रही है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, वसीम जाफर, विराट कोहली,