रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ खुलेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, हार्दिक पांड्या ने किया था लगातार इंग्नोर

By Tanu Chaturvedi On January 9th, 2023
रोहित शर्मा (शाहबाज अहमद)

टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज खेली, जिसे 2-1 से अपने नाम कर लिया था। अब टीम को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलनी है, इसके लिए पहला मैच 10 जनवरी को असम के गोवाहाटी में होगा। इस सीरीज में कप्तान का भार रोहित शर्मा के कंधों को संभालना है। वहीं, उपकप्तान की भूमिका में हार्दिक पांड्या नजर आएंगे। टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने एक खिलाड़ी को नजर अंदाज कर दिया था। इसके बाद वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है। हम बात कर रहें युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की…

वाशिंगटन सुंदर को मिलेगी रोहित शर्मा की टीम में जगह

टीम इंडिया के लिए इंटरनेशल क्रिकेट खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर को वनडे सीरीज में जगह मिल सकती है। वाशिंगटन घरेलू मैचों में तमिलनाडु टीम की ओर से खेलते नजर आते हैं। वहीं आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं। वे बांए हाथ से बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से ऑफ स्पिनिंग भी करते हैं।

उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे में जगह दी जाएगी। उनका वनडे का करियर अच्छा रहा है। वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक वनडे के 12 मैचों में 212 रन और 14 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 32 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने सातवें नम्बर पर पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन और गेंदबाजी में 26 विकेट हासिल किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा वाशिंगटन सुंदर को पंसद करते हैं।

राहुल, कोहली की भी होगी वापसी

केएल राहुल और विराट कोहली काफी समय से टीम में नहीं दिख रहे हैं। दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। केएल राहुल को पहले मैच में उपकप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन आउट ऑफ फॉर्म में चलने के कारण उनसे ये जिम्मेदारी ले ली गई और खेल में फोकस करने के लिए समय दिया गया।

Tags: रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, श्रीलंका वनडे सीरीज, हार्दिक पांड्या,