IND vs PAK: “धोनी वो पहले इंसान थे”- विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते के राज़ को खोल मचाई सनसनी

By Twinkle Chaturvedi On September 5th, 2022
IND vs PAK: "धोनी वो पहले इंसान थे"- विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते के राज़ को खोल कर मचाई सनसनी

विराट कोहलीः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) में ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  ने अपने सुपर-4 स्टेज का पहला मुकाबला पाकिस्तान (PAKISTAN) के खिलाफ खेला था। लेकिन कुछ गलतियों के चलते यह मैच भारत के हाथ से निकल गया और 5 विकेट से हार भारत को झेलनी पड़ी। इस मैच में भले ही भारत को हार मिली हो लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह मैच खुशियों के माहौल से भी भरा हुआ था। क्योंकि इस मैच में हमने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का पुराना वाला अवतार जो देख लिया हैं।

विराट कोहली ने कल पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों की शानदार पारी खेल अपनी वापसी का ढिंढोरा पिट दिया हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली ने अपने करियर के उस पल को बारे में बताया जब उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया हैं। साथ ही विराट ने धोनी के लेकर भी एक दिल छू लेने वाले बात कही हैं। आइए जानते हैं विराट ने क्या कहा हैं-

अर्शदीप सिंह के कैच को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान

भारतीय टीम कल पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतती नजर आ सकती थी। क्योंकि आखिरी दो ओवरों में 26 रन की दरकार थी। सटीक गेंदबाजी हमें मैच जीता सकती थी। लेकिन 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) का कैच छोड़ना और साथ ही में भुवनेश्वर कुमार का महंगा 19वां ओवर टीम पर भारी पड़ गया।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने भी पाकिस्तान से हार के बाद अर्शदीप के कैच को लेकर बात की। बात करते हुए विराट ने अपने करियर के उस पल के बारें में भी बताया जब उन्हें लगा कि उनका करियर भी अब खत्म हैं। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्प्रेंस में कहा कि-

“दबाव वाले मैच में ऐसा हो जाता है। अर्शदीप सिंह अभी युवा है धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएंगे। मैं जब पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेला था, पाकिस्तान के खिलाफ मैच था तो मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉट मारा था, जिसके कारण मैं पूरी रात सो नहीं पाया। मुझे लगा था अब मौका नहीं मिलेगा, मेरा करियर खत्म हो गया”।

जब मैनें कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ धोनी का ही मैसेज आया था- विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की जोड़ी हमेशा चर्चा का केंद्र बनती नजर आती हैं। प्रेस कॉन्प्रेंस में भी विराट कोहली धोनी को लेकर ऐसी बातें करते हुए नजर आए जो फैंस के दिलों को छू गई। विराट कोहली के इस बयान को काफी ज्यादा पंसद भी किया जा रहा हैं। विराट कोहली का कहना हैं कि-

“जब पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती है उसका कोई महत्व नहीं रह जाता है। जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे सिर्फ एक इंसान का मैसेज आया। जिनके साथ मैं पहले खेल चुका हूं- एमएस धोनी। कई लोगों के पास मेरा नंबर था, लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। टीवी पर बहुत लोग सुझाव देते हैं।”

“अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वह मुझे खुद बोलेगा। जब आप किसी के लिए सम्मान करते हैं और वह वास्तविक है, तो ऐसा लगता है क्योंकि दोनों तरफ सुरक्षा की भावना है। न तो उन्हें मुझसे कुछ चाहिए और न ही मुझे उनसे कुछ चाहिए। मैं उनसे कभी भी असुरक्षित नहीं था और न ही वह थे।”

Tags: एशिया कप 2022, भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली,
Exit mobile version