विराट कोहली ने जिस खिलाड़ी को मोटा कहकर टीम से निकाला था अब मुंबई के लिए बना हीरो, अकेले दमपर जीता दिया फाइनल

By Tanu Chaturvedi On November 7th, 2022
विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप के साथ घरेलू टी20 मुस्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुंबई और हिमाचल के बीच खेला गया। ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में टीम मुंम्बई की जीत हुई। मैच के दौरान टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने पहले फील्डिंग करने फैसला लिया। तो वहीं मैदान पर पहले बालेबाजी करते हुए हिमाचल की टीम ने 143 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी मुंबई की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर जीत को अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान सरफराज ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान मुंबई टीम के इस खिलाड़ी को मोटा कहकर अनफिट कर दिया था।

मुंबई के इस खिलाड़ी को विराट कोहली ने कहा था मोटा

टीम मुंबई के खिलाड़ी सरफराज को विराट कोहली ने मोटा कह कर आईपीएल में अनफिट कर दिया था। साल 2015-26 में सफराज वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। तब विराट कोहली ने उनसे उनके वजन को लेकर के बात कही थी। वहीं खिलाड़ी ने भी विराट कोहली से वादा किया- वह आगे से फिटनेस पर ज्यादा गंभीर होकर फोकस करेंगे।

हिमाचल की टीम की हुई हार

हिमाचल की टीम मुंबई टीम के सामने हार गई। अंकुश बैंस (विकेटकीपर) ने 4 रन, सुमित वर्मा ने 8 रन, निखिल गंगटा ने 22 रन, आकाश वशिष्ठ ने 25 रन बनाए वहीं, मयंक डागर ने 21 रनों की पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने 11 रन, कप्तान रहाणे न 1 रन ही बनाया। वहीं श्रेयस अय्यर 34 और यशस्वी जयसवाल ने 27 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एकांत सेन ने 29 गेंदों में 37 रनों की शानदार पारी खेली।

हिमाचल से वैभव अरोड़ा ने 3 विकेट, ऋषि धवन और मयंक डागर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। मुंबई की टीम से सरफराज ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। टीम मुंबई के लिए स्पिनर तनुष कोटियान ने 3 विकेट और मोहित अवस्थी ने 3 विकेट लिए।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, मुस्ताक अली ट्रॉफी, विराट कोहली, सरफराज खान,