टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए असली जंग अब होगी शुरू, जानें सेमीफाइनल के मैचों का सारा शेड्यूल

By Twinkle Chaturvedi On November 6th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 6 नवंबर को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत (INDIA) और जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के बीच दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे पर भारत इस तरह से हावी हुई की टीम को 115 रनों पर ऑलआऊट होना पड़ा।

भारत ने 71 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली हैं। भारत इस जीत से पहले साऊथ अफ्रीका की हार से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। आज इस मैच के बाद टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-4 टीमें हमरे सामने आ चुकी हैं। आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल अब कब-कब खेला जाएगा।

यह भी पढ़े- IND vs ZIM: ये ABD के पप्पा हैं भाई- सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे को कूट-कूट कर दिलाई भारत को जीत, खुशी से झूम रहे फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल खेलेंगे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) की टीम ने 7 पाइंट्स से ग्रुप-1 में टॉप किया था वहीं पाकिस्तान ने 6 पाइंट से ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर आई हैं। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम शानदार नजर आई हैं वहीं पाकिस्तान की टीम ने आखिरी के मैचो में लड़ाई दिखाते हुए जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं।

पाकिस्तान (PAKISTAN) और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को दोपहर 1ः30 बजे (भारतीय समय) के अनुसार सिडनी क्रिकेट ग्राऊंड में खेला जाएगा। आपको बता दें पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप से पहले न्यूीजलैंड का दौरा किया जहां पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्राई सीरीज अपने नाम की थी। देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम पहला सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जाएगी।

भारत और इंग्लैंड खेलेंगे दूसरा सेमीफाइनल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत (INDIA) 8 पाइंट के साथ ग्रुप-2 में नंबर-1 पायदान पर हैं वहीं इंग्लैंड 7 पाइंट के साथ ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर हैं जिसके चलते इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। भारत इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली टीम हैं जिसने 4 मैच जीते हैं आज के मैच में जीत हासिल कर टीम आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। वहीं इंग्लैंड भी अपने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार नजर आई थी।

भारत और इंग्लैंड (ENGLAND) इसी साल टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड में आमने-सामने आई थी जिसे भारत ने जीता था। दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को दोपहर 1ः30 (भारतीय समय) अनुसार एडिलेड में खेला जाएगा। यह मैदान भारत का पसंदीदा मैदान हैं। दोनों के बीच होने वाला यह मैच काफी रोमांच से भरा रहने वाला हैं।

यह भी पढ़े- IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का शक्तिप्रदर्शन! 71 से बड़ी जीत दर्ज़ कर टीम इंडिया पहुंची टॉप पर, अब इंग्लैंड से होगा महामुकाबला

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, भारत बनाम इंग्लैंड,