IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का शक्तिप्रदर्शन! 71 से बड़ी जीत दर्ज़ कर टीम इंडिया पहुंची टॉप पर, अब इंग्लैंड से होगा महामुकाबला

By Akash Ranjan On November 6th, 2022
टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड 2022 (T20 WORLD CUP) के 42वें मुकाबले में आज यानी 06 नवंबर को भारत और जिम्बाब्वे (INDIA vs Zimbabwe) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमों का लीग मुकाबले का यह आखिरी मैच था। टीम इंडिया की बात करें तो वह सेमीफइनल में पहले ही पहुंच चुकी है, और ज़िम्बाब्वे की टीम चैंपियन बनने की रेस से बाहर हो चुकी है।

वहीं इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाये। जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM : आख़िरी लीग मैच में भारत और जिम्बाब्वे मेलबर्न की पिच पर होगी आमने सामने, बल्लेबाज़- गेंदबाज़ किसे मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट

भारत की पारी, 20 ओवर में 186/5

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। केएल राहुल ने शुरुआत में और सूर्यकुमार यादव ने आखिर में बेहतरीन पारी खेली। दोनों ने अर्धशतक जमाया। राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए।

वहीं, सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने मैच के अंत में कई अविश्वसनीय शॉट्स लगाए। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने छह चौके और चार छक्के लगाए। जिम्बाब्वे की टीम से सीन विलियम्स ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट लिए, सिकंदर रजा, ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड न्गारवा ने 1-1 विकेट लिए।

जिम्बाब्वे की पारी, 17.2 ओवर में 115 ऑल आउट

187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे का पहला विकेट पारी की पहली गेंद पर ही गिर गया। मधेवेरे ने भुवनेश्वर की गेंद को कवर की दिशा में खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे शार्ट कवर में खड़ें विराट कोहली के पास चली गई। कोहली ने शानदार कैच पकड़ा और भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद भुवनेश्वर ने रेजिस चकाभवा को भी विकेट के सामने फंसाया। अंपायर ने आउट नहीं दिया को भारत ने अंपायर के फैसले को चुनौती दी।

हालांकि, रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से जा रही थी। इस तरह भारतीय टीम ने पहला रिव्यू गंवा दिया। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे की टीम को दूसरा झटका दिया। मधेवेरे के बाद रेजिस चकाभवा भी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अर्शदीप सिंह ने उन्हें क्लीन बोल्ड आउट किया। मधेवेरे जहां पहली गेंद पर ही आउट हो गए। वहीं, रेजिस चकाभवा ने छह गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके।

IND vs ZIM : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (उपकप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी।

Tags: टी20 वर्ल्ड 2022, भारत और जिम्बाब्वे, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड,