Virat Kohli, Gautam Gambhir और Naveen पर IPL का बड़ा एक्शन, करोड़ो का भरना पड़ेगा अब जुर्माना

By Deepansha kasaudhan On May 2nd, 2023
Virat Kohli

बीते दिन यानी सोमवार 1 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला गया। ये मैच काफी ज्यादा विवादित बताया जा रहा है। आपको बता दें कि, आरसीबी (RCB) की टीम ने ये मैच 18 रन से अपने नाम कर लिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स मुकाबला हार गई। लेकिन इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) का आक्रामक अंदाज देखने को मिला और इसी के साथ उनकी नवीन उल हक के साथ बहस भी हो गई।

सिर्फ इतना ही नहीं आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) का मैच खत्म होने के बाद वो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भिड़ गए। इसी के साथ तीनों खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी भी पाया गया है।

बेंगलुरु में साउथ इंडियन फूड एन्जॉय कर रहे Virat Kohli और Anushka Sharma, देखें वायरल तस्वीर

Virat Kohli और गौतम गंभीर पर लगा जुर्माना

जिसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर की पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है तो वहीं नवीन उल हक पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की मीडिया रिलीज में कहा गया है कि, ‘लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है। गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 का अपराध स्वीकार किया है।’

मीडिया रिलीज में आगे बताया गया कि, ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो के अपराध को स्वीकार किया है।’

आईपीएल की मीडिया रिलीज में लिखा गया कि, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भारत रत्न अटल बिहारी के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल एक के अपराध को स्वीकार किया है।’

Tags: आईपीएल, गौतम गंभीर, नवीन उल हक, विराट कोहली,