W,W,W…हैट्रिक लेकर चिराग जानी ने खराब कर दिया ऋतुराज गायकवाड़ का शतक, टीम को जीता दिया ट्रॉफी

By Tanu Chaturvedi On December 3rd, 2022
विजय हजारे ट्रॉफी

विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी से सबको चौंका दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच फाइनल का मुकाबला खेला गया है। इसमें सौराष्ट्र टीम की जीत हुई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की मदद से मुबंई ने 50 ओवर में 248 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सौराष्ट्र के तरफ से शेल्डन जैक्शन ने भी शानदार शतक जड़ दिया और सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने खेला शानदार मैच

इस टॉस में हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज पवन शाह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। एक तरफ से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे लेकिन दूसरी तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा। ऋतुराज गायकवाड़ ने 131 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया और मुंबई की पूरी टीम 50 ओवर में सिर्फ 248 रन ही बना पाई।

सौराष्ट्र बनी चैंपियन टीम

इसके अलावा चिराग ने मैच के 49वें ओवर में लगातार 3 विकेट लेकर फाइनल में हैट्रिक लेने का कमाल कर दिया है। चिराग ने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए। महाराष्ट्र से मिले 249 रन के सौराष्ट्र के टारगेट का पीछा करने उतरी। उन्होंने 136 गेंदो में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 133 रनों की जाबड़ पारी खेली। मैच में एक वक्त सौराष्ट्र भी फंसती हुई नजर आ रही थी, उनके पांच खिलाड़ी 192 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद फिर से जिराग जानी ने 25 गेंदो में 30 रनों की उपयोगी पारी खेली और अपने टीम को विजय हजारे ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी में टीमें अपने परफर्मेंस से सबको चौंका देती हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने परफॉर्मेंस के कारण ऋतुराज गायकवाड़ काफी फेमस हुए थे। टीम की परफॉर्मेंस के कारण खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है, इसलिए खिलाड़ी इस पर काफी ध्यान किया है।

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, विजय हजार ट्रॉफी, शेल्डन जैक्सन,