रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए हो सकती है बुरी खबर, इन्हें नापंसद करने वाला बनेगा अब टीम का चीफ सेलेक्टर

By Adeeba Siddiqui On December 10th, 2022
वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने मिला. इस टूर्नामेंट से पहले टीम का ऐसा ही खराब प्रदर्शन एशिया कप 2022 में भी देखने मिला था. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को देख कर टीम की जबरदस्त आलोचनाएं हुई थी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की भी काफी आलोचनाएं हुई हैं और फैंस इन्हें अपने पद से हटने की भी सलाह दे रहे हैं. इन आलोचकों में से एक पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी हैं, जो भारतीय टीम के और टीम के कप्तान और कोच के प्रदर्शन से बेहद निराश हुए हैं.

बीसीसीआई ने भारत की इस शर्मनाक हार और इस दुर्दशा के बाद एक बड़ा फैसला लिया है. और सबसे पहले पूर्व सिलेक्शन कमिटी पर एक्शन लेते हुए कमिटी को निलंबित करते हुए नई कमिटी की घोषणा इस महीने के आखिर तक में करने की बात कही है. भारत की अगली सिलेक्शन कमिटी का सदस्य बनने के लिए कई पूर्व खिलाड़ियों ने आवेदन भरे हैं वहीं इन आवेदनों में से एक वेंकटेश प्रसाद का भी है. आपको बता दें वेंकटेश प्रसाद सबसे ज्यादा अनुभवी होने के नाते इस कमिटी का चीफ बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

रेस में हैं बेहद आगे

वेंकटेश प्रसाद ने अपने करियर में भारत के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने 33 टेस्ट मुकाबले और 161 वनडे मैच खेले हैं और कुल मिला कर उनके नाम 290 विकेट हैं. बीसीसीआई की अगली सिलेक्शन कमिटी के लिए तमाम आवेदन आए हैं और उन सब में से सबसे आगे फिलहाल 53 साल के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद चल रहे हैं.

अगर ये कयास सही हैं तो ये भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए अच्छी खबर नहीं होगी क्योंकि वेंकटेश प्रसाद इन दोनो की सोच और रणनीतियों से सहमति नहीं रखते हैं. वेंकटेश प्रसाद ने तो कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की कम कर आलोचना की थी जब भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हार हासिल करी थी.

राहुल-रोहित को लगाई थी फटकार

भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर है जहां वो वनडे सीरीज खेल रही है. इस वनडे सीरीज के बाद टीम को 2 टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. हालांकि फिलहाल खेली जा रही वनडे सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और भारतीय टीम ने दोनो में हार हासिल की है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा वहीं कड़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. इसी पर वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टीम के कोच द्रविड़ और कप्तान शर्मा को लेकर ट्वीट किया और उनकी निंदा की. प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा,

‘पूरी दुनिया में भारत कई क्षेत्रों में काफी आगे है. बात जब सीमित ओवर्स की क्रिकेट खेलने की आती है तो फिर हमारी एप्रोच 10 पुरानी है. इंग्लैंड ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद अपनी सोच में बदलाव किया और मुश्किल फैसले लिए और अब वह एक शानदार टीम बन चुकी है. भारत को भी इसी तरह के फैसले लेने की जरूरत है. हमने आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही कोई भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. वहीं पिछले पांच सालों की बात करें तो बेकार की बाईलेट्रल सीरीज जीतने के अलावा वनडे में भी हमारा रिकॉर्ड खराब रहा है. हमने अपनी गलतियों से कुछ सीखा नहीं है. इसी वजह से हम अच्छी टीम नहीं बना पा रहे.’

Tags: बीसीसीआई, वेंकटेश प्रसाद,